कैमरून ग्रीन (फोटो- @KKRiders)
Cameron Green First Reaction After Getting Sold To Kolkata: कैमरून ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा। पहले से ही अनुमान था कि ग्रीन को लेकर बिडिंग हाई होगी, लेकिन इतनी बड़ी कीमत पर बिकना किसी को नहीं लगा था। इस बड़ी उपलब्धि पर ग्रीन ने खुशी जताई और अपने नए फैंस को वीडियो मैसेज दिया।
ग्रीन ने केकेआर फैंस के लिए वीडियो मैसेज में कहा, “हे केकेआर फैंस, मैं कैमरून ग्रीन। इस साल आईपीएल में कोलकाता का हिस्सा बनकर और ईडन गार्डन्स में उतरने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं। वहां के माहौल का आदी बनूंगा और उम्मीद करता हूं कि यह हमारे लिए शानदार साल होगा। जल्द ही आपसे मिलूंगा। आमी केकेआर (मैं केकेआर हूं)।” यह वीडियो केकेआर के ऑफिशियल एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया।
First words from our 🆕 Knight 🎙️😍 pic.twitter.com/Qmg80QksXj — KolkataKnightRiders (@KKRiders) December 16, 2025
कैमरून ग्रीन ने आईपीएल में पिछली दो सीजन में खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। 2023 में वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, जबकि 2024 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला। अब तक उन्होंने 29 मैचों में 28 पारियों में 41.6 की औसत और 153.7 की स्ट्राइक रेट से कुल 707 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 62 चौके और 32 छक्कों की मदद से 1 शतक और 2 अर्धशतक बनाए। आईपीएल में उन्होंने अब तक गेंदबाजी नहीं की है।
टी20 क्रिकेट में ग्रीन का प्रदर्शन भी काफी प्रभावशाली रहा है। उन्होंने 63 टी20 मुकाबलों में 33.35 की औसत और 151.07 की स्ट्राइक रेट से कुल 1334 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 111 चौके और 63 छक्कों की मदद से 1 शतक और 8 अर्धशतक जड़े। गेंदबाजी में भी ग्रीन ने अपनी छाप छोड़ी है, उन्होंने 34.42 की औसत और 9.05 की इकॉनमी रेट से 28 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें: कैमरून ग्रीन ही नहीं इन पर भी लग चुकी है बड़ी बोली, ये है IPL इतिहास के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी
कैमरून ग्रीन की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की क्षमताओं ने उन्हें टी20 क्रिकेट में एक बहुमुखी खिलाड़ी बना दिया है। केकेआर की ओर से इस सीजन उनका प्रदर्शन न केवल टीम के लिए अहम होगा, बल्कि उन्हें आईपीएल के सबसे चर्चित और कीमती खिलाड़ियों में शुमार भी करेगा। उनका अनुभव और कौशल ईडन गार्डन्स के मैदान में टीम को फायदा पहुंचाने में सहायक साबित होगा।