कैमरन ग्रीन (फोटो- सोशल मीडिया)
IPL Mock Auction: आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन अब सिर्फ कुछ ही घंटों की देरी पर है। ऑक्शन 16 दिसंबर को अबुधाबी में दोपहर तीन बजे से आयोजित होगा। इस ऑक्शन में सभी टीमों के नजर टिके होंगे, लेकिन इस बार सबसे ज्यादा चर्चा ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को लेकर हो रही है।
ऑक्शन से एक दिन पहले स्टार स्पोर्ट्स ने मॉक ऑक्शन का आयोजन किया। इसमें सभी दस टीमों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस मॉक ऑक्शन में कैमरन ग्रीन पर सबसे ज्यादा बोली लगी। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने ग्रीन को 30.5 करोड़ रुपये में खरीद लिया।
🚨 CAMERON GREEN SOLD TO KKR FOR 30.5 CRORES IN STAR SPORTS MOCK AUCTION 🚨 – Robin Uthappa was representing the team. pic.twitter.com/mIe2fVYiJN — Johns. (@CricCrazyJohns) December 15, 2025
कैमरन ग्रीन इस बार दो करोड़ रुपये के बेस प्राइज में नीलामी में उतरेंगे। उनका नाम बल्लेबाजों की लिस्ट में दर्ज है। शुरुआती मिनटों में ही उनकी बोली शुरू होने की संभावना है, क्योंकि सभी टीमें बड़ी रकम लेकर बैठी हैं। माना जा रहा है कि केकेआर और सीएसके के बीच ग्रीन को खरीदने के लिए आखिरी तक कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
कैमरन ग्रीन अब तक दो आईपीएल सीजन खेल चुके हैं। पहले सीजन में उन्होंने 16 मैच खेलकर 452 रन बनाए। साल 2024 में 13 मैचों में उनके रन 255 रहे। साल 2025 का आईपीएल वह नहीं खेल पाए थे। अब उन्होंने फिर से ऑक्शन में भाग लिया है और उनकी खरीद निश्चित मानी जा रही है।
आईपीएल 2026 में ग्रीन की नीलामी सबसे रोमांचक हिस्सा मानी जा रही है। उनके लिए टीमें बड़ी रकम खर्च करने को तैयार हैं। केकेआर और सीएसके के पास सबसे ज्यादा पर्स हैं और अगर दोनों के बीच मुकाबला बनता है, तो बोली काफी ऊंची जाने की उम्मीद है। ऑक्शन के दौरान यह देखना दिलचस्प होगा कि ग्रीन किस टीम के हाथ लगते हैं और उनकी कीमत कितनी बढ़ती है।
ये भी पढ़ें: फिर पाकिस्तानी खिलाड़ी की हुई ‘गजब बेइज्जती’…शाहीन अफरीदी को क्यों बीच ओवर में गेंदबाजी से रोका?
कैमरन ग्रीन आईपीएल 2026 के सबसे चर्चित खिलाड़ी हैं। मॉक ऑक्शन में उनके लिए लगी भारी बोली इस बात का संकेत देती है कि वह अगले सीजन में टीमें बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। फैंस भी इस ऑक्शन के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।