ब्राइडन कार्स (फोटो-सोशल मीडिया)
Brydon Carse ruled out of The Hundred Tournament: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड के मेडिकल स्टाफ से सलाह लेने के बाद कार्स को आराम दिया गया है। नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने उन्हें इस सीजन से रिलीज कर दिया है। वहीं उनकी जगह लंकाशायर के तेज गेंदबाज मिचेल स्टेनली को टीम को शामिल किया जाएगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान ब्राइडन कार्स ने इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन किया। कार्स ने इन पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 4 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने ज्यादा तक मौकों पर इंग्लैंड टीम की तेज गेंदबाजी का भार उठाया था। उन्होंने 4 टेस्ट मैचों में कुल 155 ओवर की गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 9 विकेट चटकाए। वहीं कार्स ने बल्ले से भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्स ने 4 मैचों की 6 पारियों में 164 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी जड़ा था।
कार्स ने कहा कि भारत के खिलाफ लंबी सीरीज के अंत और मेडिकल स्टाफ से सलाह लेने के बाद मैं इस साल द हंड्रेड टूर्नामेंट में नहीं खेल पाऊंगा। मुझे दुख है कि मैं नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए इस सीजन कोई योगदान नहीं दे पाऊंगा। मैं मैदान से बाहर नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को सपोर्ट करूंगा और इस टूर्नामेंट को बाहर से देखूंगा। भविष्य में फिर से टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्सुक रहूंगा।
लगातार चार टेस्ट खेलने के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स को द ओवल टेस्ट में आराम दिया गया था। इस सीरीज में कार्स सबसे ज्यादा गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों में एक है। वो इंग्लैंड के क्रिस वोक्स के बाद सबसे ज्यादा ओवर गेंदबाजी करने वाले इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी थे। वहीं इस सीरीज में सबसे ज्यादा गेंदबाजी भारत के मोहम्मद सिराज ने किया है।
इंग्लैंड का अब अगला टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। यह एशेज का मुकाबला होगा। जहां ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की भिड़ंत होगी। एशेज सीरीज को देखते हुए ब्राइडन कार्स ने इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है। इंग्लैंड के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत उन्हें आराम दिया गया है।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टेस्ट मैच 7 अगस्त से शुरु, किवी टीम का है दबदबा
इंग्लैंड की टीम सितंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज और फिर आयरलैंड और न्यूजीलैंड का दौरा भी करना है। उसके बाद एशेज का सबसे महत्वपूर्ण सीरीज खेला जाएगा। जिसके लेकर इंग्लैंड क्रिकेट काफी सर्तक है। हाल में इंग्लैंड के कई गेंदबाज चोट से जूझ रहे हैं। वहीं कार्स के चोट को मैनेज करने के लिए यह फैसला किया गया है। कार्स चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाए थे।