अरुण जेटली स्टेडियम (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह धमकी मेल के माध्यम से मिली थी। जिसके बाद दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने पुलिस को सूचना दी। दिल्ली पुलिस ने टीम के साथ बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) और ‘डॉग स्क्वॉड’ के साथ स्टेडियम पहुंची। जांच में पता चला कि यह धमकी सिर्फ अफवाह है।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा कि कई टीम को तुरंत स्टेडियम भेजा गया और पूरी जगह की अच्छी तरह से जांच की गई। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह सिर्फ अफवाह फैलाने की कोशिश की गई है। हमने बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) और ‘डॉग स्क्वॉड’ के साथ पूरे स्टेडियम की अच्छे से छानबीन कर ली है। जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके अलावा आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
डीडीसीए सचिव अशोक शर्मा ने पीटीआई को बताया कि डीडीसीए के मेल पर एक मेला आया था। उसमें अरुण जेटली को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। हमने तुरंत इसे दिल्ली पुलिस को भेज दिया। दिल्ली पुलिस के बम दस्ते ने आकर पूरे स्टेडियम की जांच की जिसमें कुछ भी नहीं मिला।
आईपीएल का मुकाबला एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने शुक्रवार दोपहर एक आधिकारिक बयान जारी करके दी है। उन्होंने कहा कि नया शेड्यूल और वेन्यू तय करने से पहले सभी संबंधित अधिकारियों और हितधारकों से चर्चा की जाएगी। यह फैसला IPL गवर्निंग काउंसिल द्वारा पूरी सोच-विचार और चर्चा के बाद लिया गया है।
DDCA को आया धमकी भरा मेल, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम को बम से उड़ाकर लेंगे ऑपरेशन सिंदूर का बदला
कल धर्मशाला में खेले जा रहे पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच को बीच में रोक दिया गया। पाकिस्तान के हमले के बाद कई इलाकों में ब्लैकआउट कर दिया गया। धर्मशाला भी इसमें शामिल था जिसके कारण स्टेडियम की फ्लडलाइट बंद हो गई थी। सेना ने स्टेडियम को कब्जे में लेने के बाद दोनों टीमों को सुरक्षित तरीके से होटल पहुंचाया और स्टेडियम को आसानी से खाली भी करवाया।