संजू सैमसन (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। संजू सैमसन का जन्म 11 नवंबर 1994 को हुआ था। संजू का जन्म केरल के तिरुअंनतपुरम जिले के पुल्लुविल गांव में हुआ था। संजू सैमसन भारतीय टीम के अलावा आईपीएल राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते है। वहीं घरेलू क्रिकेट में केरल के लिए खेलते हैं।
संजू सैमसन ने दो मैचों में लगातार दो मैचों में दो शतक लगाए। इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया। शतक लगाते ही संजू सैमसन भारत के पहले खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने लगातार दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में शतक लगाए हैं। संजू सैमसन ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने। वहीं दूनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। जिन्होंने दो मैचों में दो शतक लगाए हैं।
उनसे पहले गुस्तव मैकियोन, राइली रोसो और फिल सॉल्ट ने यह कारनामा किया था। संजू ने अपने ताबड़तोड़ पारी के दौरान 9 छक्के लगाए। इसके साथ ही वो भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गए, जिन्होंने दो बार एक पारी में 5 या इससे ज्यादा छक्के जड़े हैं।
यह भी पढ़ें : IND vs SA: पहले टी20 के हीरो दूसरे में हुए ‘जीरो’, बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूके संजू सैमसन
संजू सैमसन 2014 आईपीएल के दौरान तब चर्चा में आए थे जब उन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 4 करोड़ की भारी रकम देकर खरीदा था। संजू तब ऑक्शन में करोड़पति बनने वाले सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर थे। इससे पहले 2013 में वह चैम्पियंस लीग टी20 में नजर आए थे। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ डैब्यू करते हुए बतौर विकेटकीपर सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और कैरोन पोलार्ड की कैच पकड़ी थी। वह जब बल्लेबाजी के लिए आए तो उन्होंने 47 गेंदों पर 54 रन बनाए थे।
संजू सैमसन ने साल 2015 में भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने टीम की तरफ से 34 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 701 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 111 रन रहा है। वहीं, वह 16 वनडे मैच भी खेल रहे हैं। ओवरऑल टी20 क्रिकेट पर नजर डालें तो संजू के नाम 7048 रन दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें : संजू सैमसन के पास है गोल्डन चांस, आज के मैच में किया ये कारनामा तो टी20 इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा नाम