Bihar Team
रणजी ट्रॉफी का आगामी सत्र 11 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। इस बार रणजी ट्रॉफी दो फेज में खेले जाएंगे। वहीं बिहार की कहानी फिर से पिछले साल जैसा ही होने जा रहा है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव ने अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। संयोग की बात यह है कि दोनों ने अलग टीम जारी की है।
पिछले कुछ दिनों से अध्यक्ष और सचिव के बीच आपसी मतभेद के कारण कोर्ट में केस चल रहा था। जिसमें कुछ दिन पहले ही लोकपाल के आदेश के बाद सचिव अमित कुमार ने अपनी टीम का ऐलान किया था। पटना हाईकोर्ट ने अपने दी गई पहले के फैसलों पर रोक लगा दी है। जिसमें अमित कुमार को सचिव पद संभालने से लेकर नई चयन समिति बनाने की बात की गई थी।
पटना हाईकोर्ट ने लोकपाल को हटाया
जिसके बाद जस्टिस शैलेश कुमार सिन्हा को पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद लोकपाल बनाया गया। 5 अगस्त को उन्हें लोकपाल बनाया गया जबकि आज 10 अक्टूबर को पटना हाईकोर्ट के नए आदेश के बाद उन्हें लोकपाल के पद से हटा दिया गया है। पटना हाईकोर्ट के नए आदेश के बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी की चयन समिति के अध्यक्षता वाली टीम ने रणजी ट्रॉफी टीम का ऐलान कर दिया।
सचिव ने बिना खिलाड़ियों से संपर्क किए हुए बनाई टीम
पटना हाईकोर्ट ने सचिव अमित कुमार के टीम को रद्द कर दिया गया। बीसीए सचिव ने जो टीम बनाई थी उसमें ना तो खिलाड़ी ट्रायल के लिए आए थे और ना ही खिलाड़ियों से संपर्क किया गया था। जिसके बाद पटना हाईकोर्ट ने सख्त फैसला लेते हुए लोकपाल को हटा दिया और सचिव की टीम को रद्द कर दिया।
यह भी पढ़े: Women’s T20 World Cup के बाद न्यूजीलैंड की महिला टीम करेगी भारत का दौरा, जानें कब खेली जाएगी सीरीज
बिहार की 20 सदस्यीय टीम घोषित
बिहार की टीम जो राकेश तिवारी के अध्यक्षता में घोषित हुई है वहीं टीम 11 अक्टूबर से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी में भाग लेगी। बिहार का पहला मुकाबला हरियाणा के खिलाफ हरियाणा में खेला जाएगा। बीसीए ने पहले दो मैचों के लिए 20 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी है। जिसकी कप्तानी आईपीएल खिलाड़ी वीर प्रताप सिंह को सौंपी गई है।
रणजी ट्रॉफी के लिए बिहार टीम :
वीर प्रताप सिंह (कप्तान), शकीबुल गनी (उप-कप्तान), बिपिन सौरभ, आकाश राज, श्रमण निग्रोध (विकेटकीपर), बाबुल कुमार, आयुष लोहरुका (विकेटकीपर), राघवेंद्र प्रताप सिंह, मयंक चौधरी, हिमांशु सिंह, सचिन कुमार सिंह, अभिजीत साकेत, अनुज राज, शाकिब हुसैन, शब्बीर खान, ऋषव राज, हर्ष विक्रम सिंह, जितिन कुमार यादव, यशपाल यादव, ऋषि राज।
पटना हाई कोर्ट के आदेश के रद्द की गई सचिव की टीम इस प्रकार थी
यशस्वी ऋषभ, लखन राजा, बाबुल कुमार, सकीबुल गनी, विपीन सौरभ, राघवेंद्र प्रताप सिंह, साकिब हुसैन, मलय राज, आकाश राज, पियूष कुमार सिंह, श्रमण निग्रोध, प्रकाश बाबू, विपुल कृष्णा, शशि शेखर, अभिनव कुमार