RCB पर लगेगा एक साल का बैन? (File Photo)
आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के बाद एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर RCB के लिए विक्ट्री परेड और भव्य जश्न की तैयारी की गई थी। इसी दौरान स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ में भगदड़ मच गई। जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद आरसीबी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के दो अधिकारियों ने रिजाइन भी दे दिया है। इस मामले में एक को अरेस्ट किया गया है। इन सबके बीच अब आरसीबी टीम फंस गई है। इस मामले के बाद BCCI आईपीएल 2026 में आरसीबी के हिस्सा लेने को लेकर बड़ा फैसला ले सकता है।
आरसीबी की विक्ट्री परेड में इतनी बड़ी गलती का कौन जिम्मेदार है, इसका पता लगाने के लिए फिलहाल जांच चल रही है। ऐसे में बीसीसीआई के सामने ये बड़ा सवाल है कि अगर इस गलती में आरसीबी टीम मैनेजमेंट का नाम आता है तो वो आगे क्या फैसला लेगा।
बता दें कि आईपीएल में सभी फ्रेंचाइजी कमर्शियल संस्था के रूप में काम करती हैं, लेकिन उनकी भागीदारी बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट द्वारा शासित होती है और उन अनुबंधों में सार्वजनिक सुरक्षा से संबंधित भी कई धाराएँ शामिल हैं। इन नियमों के आधार पर आरसीबी पर कार्रवाई हो सकती है।
अगर जांच में सीधे तौर पर आरसीबी प्रबंधन को इस गंभीर लापरवाही का जिम्मेदार माना जाता है, तो बीसीसीआई को न्याय दिलाने और लीग की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए बेंगलुरू के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करनी पड़ सकती है।
तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड पहुंची भारतीय टीम, BCCI ने शेयर किया धांसू वीडियो
बता दें कि मंगलवार को आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर अपना पहला खिताब अपने नाम किया था। जिसके बाद पूरी टीम और बेंगलुरू के फैन बहुत खुश थे। अगले दिन बुधवार को टीम बेंगलुरु पहुंची, जहां वह अपने फैंस के साथ जीत का जश्न मनाने वाली थी। लेकिन ये जश्न का माहौल कुछ ही देर में मातम में बदल गया। लाखों लोगों की भीड़ जमा होने की वजह से अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई और कई घायल भी हो गए।