स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी वापसी कर ली है। 2023 के फाइनल के बाद चोट के कारण एक साल से ज्यादा समय से वो मैदान से दूर रहे। मोहम्मद शमी ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी से वापसी की। उसके बाद सैयद मुश्ताक अली से व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी की।
टी20 टूर्नामेंट में बंगाल की टीम ने पंजाब को चार विकेट से हराया। इस मैच में बंगाल के लिए शाहबाज अहमद ने शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा। शाहबाज अहमद ने 49 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। शमी ने रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया था।
बंगाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने सभी विकेट खोकर 179 रन बनाए। जिसमें अभिषेक शर्मा ने 18, प्रभसिमरन सिंह ने 35, अनमोलप्रीत सिंह ने 39, नेहाल वढेरा ने 28 और नमन धीर ने 12 रनों का योगदान दिया। अंत में अर्शदीप सिंह ने 11 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेल टीम को 179 तक पहुंचाया। बंगाल के लिए करन लाल ने 3, ऋतिक चटर्जी ने 2 विकेट चटकाए। वहीं शमी ने चार ओवर में 46 रन देकर एक विकेट लिए।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 4 विकेट मात्र 10 रनों पर ही गंवा दिया। उसके बाद सुदीप ने 43 रनों की पारी खेली। वहीं शाहबाज अहमद ने अकेले दम पर पंजाब से इस मैच को छीन लिया। उसके अलावा ऋतिक चटर्जी ने 18 रन बनाए। पंजाब के लिए गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप सिंह ने 2 और अभिषेक शर्मा ने 3 विकेट चटकाए।
सुदीप कुमार घरामी (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप चटर्जी, शाहबाज अहमद, प्रयास रे बर्मन, अग्निव पान (विकेटकीपर), करण लाल, रितिक चटर्जी, रित्विक रॉय चौधरी, शाकिर हबीब गांधी (विकेटकीपर), रणजोत सिंह खैरा, प्रदीप्ता प्रमाणिक, सक्षम चौधरी, मोहम्मद शमी, ईशान पोरेल, मोहम्मद कैफ, सूरज सिंधु जयसवाल, सायन घोष, कनिष्क सेठ और सौम्यदीप मंडल।