मोहम्मद शमी (फोटो- सोशल मीडिया)
Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के लिए बंगाल क्रिकेट संघ ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार टीम की अगुआई अनुभवी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है, जबकि स्क्वाड में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और आकाश दीप जैसे अहम खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। शमी ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं का ध्यान एक बार फिर अपनी ओर खींचा है।
मोहम्मद शमी ने चोट से उबरने के बाद रणजी ट्रॉफी में जोरदार वापसी की थी। उन्होंने पहले चरण के चार मुकाबलों में 20 विकेट चटकाकर दिखा दिया कि वह अब भी किसी भी परिस्थिति में मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं। पहले दो मैचों में उनके 15 विकेट की बदौलत बंगाल ने उत्तराखंड और गुजरात जैसी मजबूत टीमों को हराया था। शमी को फिलहाल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा अंतरराष्ट्रीय सीरीज में मौका नहीं मिला है, लेकिन घरेलू प्रदर्शन ने उनकी वापसी की उम्मीदें मजबूत कर दी हैं।
रणजी ट्रॉफी के दौरान शमी ने कहा था कि वह पूरी फिटनेस के साथ भारतीय टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहना चाहते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सेलेक्टर्स को अपनी फिटनेस की जानकारी देना उनका दायित्व नहीं है, बल्कि मैदान पर प्रदर्शन करना ही उनकी प्राथमिकता है। शमी के इस बयान से साफ है कि वह वापसी को लेकर बेहद गंभीर हैं और घरेलू टूर्नामेंट को अपनी क्षमता साबित करने के बड़े मौके के रूप में देख रहे हैं।
बंगाल का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सफर 26 नवंबर से शुरू होगा, जब टीम हैदराबाद में बड़ौदा के खिलाफ मैदान में उतरेगी। टीम को ग्रुप स्टेज में कुल 7 मुकाबले खेलने हैं। बंगाल अपना आखिरी लीग मैच 8 दिसंबर को हरियाणा के खिलाफ खेलेगी। टीम की नजर इस बार टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर खिताब की तरफ बढ़ने पर होगी।
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल के बाहर होते ही कप्तानी पर संकट! सामने आए 3 दिग्गज दावेदार, BCCI किसे देगा जिम्मेदारी
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), सुदीप घरामी, अभिषेक पोरेल, शाकिर हबीब गांधी, युवराज केसवानी, प्रियांशु श्रीवास्तव, शाहबाज अहमद, प्रदीप्ता प्रामाणिक, रितिक चटर्जी, करण लाल, सक्षम चौधरी, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, सायन घोष, कनिष्क सेठ, युधजीत गुहा, श्रेयन चक्रवर्ती।