बेन डकेट और जैक क्रॉली (फोटो-सोशल मीडिया)
नॉटिंघम: इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच एकमात्र टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले ही दिन जिम्बाब्वे को बैकफुट पर खड़ा कर दिया है। इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट ने शतकीय पारी खेलकर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लय में आते ही भारत की मुश्किल बढ़ गई है। क्योंकि कुछ दिनों के बाद भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है।
ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेले जा रहे है इस मुकाबले में इंग्लैंड टीम के ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्रॉली ने शतकीय पारी खेली। बेन डकेट ने 100 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। बेन डकेट ने अपना शतक 32.3 गेंदों पर पूरा कर लिया। इसके बाद डकेट ने तेजी से रन बनाना शुरू किया। 134 गेंदों में 140 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। इस दौरान 20 चौके और 2 छक्के लगाए।
बेन डकेट के बाद जैक क्रॉली ने भी शतक जड़ा। क्रॉली ने 145 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 12 चौके लगाए। उन्होंने ओली पोप के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की। इस दौरान पोप ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर ये है कि भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले टॉप ऑर्डर के सभी बल्लेबाज फॉर्म में लौट आए हैं।
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने दमदार शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 231 रनों की साझेदारी की। इस दौरान बेन डकेट 140 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद ओली पोप और जैक क्रॉली के बीच भी शतकीय साझेदारी हो गई। जैक क्रॉली ने 145 गेंदों पर 100 रन बनाए। वहीं ओली पोप ने 69 रन बनाए। 57 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 322 रन बनाए।