विराट कोहली, रोहित शर्मा और राजीव शुक्ला (फोटो- सोशल मीडिया)
भारतीय टीम को दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रिकेट के दो फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। इसमें टी20 और टेस्ट क्रिकेट शामिल है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद दोनों ने इस फॉर्मेट से संन्यास लिया था। तब चीजें सामान्य थी। हैरानी उस वक्त हुई जब इन दोनों ने इंग्लैंड सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया। इस बाद फैंस को इनके वनडे क्रिकेट खेलने का डर सताने लगा।
टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद सवाल उठ रहे थे कि ये साल 2027 में होने वाले वनडे विश्वकप तक इस फॉर्मेट में बने रहेंगे या नहीं? हाल में विराट कोहली ने वनडे विश्वकप खेलने की ख्वाहिश जताई थी। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दोनों के लिए बयान जारी कर दिया है। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने विराट-रोहित के वनडे खेलने पर स्थिति को साफ कर दिया है।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 7 मई 2025 को अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। इस दौरान उन्होंने बताया था कि वो वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। इसके बाद विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हाल में उन्होंने लंदन में आयोजित डिनर पार्टी के दौरान वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेलने पर सहमति जताई थी।
अब इन दोनों दिग्गजों के लिए बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा का टेस्ट फॉर्मेंट से रिटायरमेंट का फैसला खुद का था। वो वनडे खेलने जारी रखेंगे। एएनआई के साथ बाद करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा- “उन्होंने अपनी मर्जी से संन्याल लेने का फैसला किया। हम उन्हें (रोहित शर्मा-विराट कोहली) को हमेशा याद रखेंगे। हम उन्हें महान बल्लेबाज के रूप में जानते हैं। हम लोगों के लिए ये बहुत अच्छी बात है कि वे दोनों वनडे के लिए उपलब्ध हैं।” उनके इस बयान से लगता है कि विराट-रोहित साल 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा होंगे।
ये भी पढ़ें: चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के घातक प्लेयर की एंट्री, टीम इंडिया के सामने नई चुनौती
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि किसी भी खिलाड़ी के लिए रिटायरमेंट का फैसला उसका अपना होता है। क्रिकेट संस्था उसे निर्णय लेने के लिए बाध्य नहीं कर सकती है। उन्होंने ANI से बात करते हुए कहा “मैं एक बार स्पष्ट कर देना चाहता हूं। हम सभी रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी महसूस कर रहे हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास लेने का फैसला खुद लिया था। बीसीसीआई की नीति है कि हम किसी भी खिलाड़ी को संन्यास लेने के लिए नहीं कहते। यह उनका अपना फैसला था।”