कानपुर स्टेडियम (सौजन्यः बीसीसीआई- एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मैच सीरीज का आखिरी मुकाबला है, जिस पर बारिश का काला साया छाया हुआ है। आज तीसरे दिन का खेल भी बारिश की वजह से धूल गया। जिसके बाद निराश क्रिकेट प्रेमियों ने बीसीसीआई की जमकर क्लास लगा दी है।
दरअसल, कानपुर में पिछले तीन दिन से बारिश हो रही है। जिसकी वजह से मैच का मजा किरकिरा हो गया। कानपुर के फैंस काफी निराश हो गए हैं। पहले दिन के खेल में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जहां केवल 35 ओवर का खेल हुआ, उसके बाद बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया। फिर दूसरे दिन का खेल भी बारिश की वजह से रद्द हुआ और आज तीसरे दिन का खेल मैदान पूरी तरह से गिला होने की वजह से रद्द हो गया।
जिसके बाद क्रिकेट फैंस ने बीसीसीआई को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। बीसीसीआई को क्रिकेट जगत का सबसे अमीर बोर्ड कहा जाता है। लेकिन कानपुर में मुकाबले को लगातार रद्द करने की वजह से अब फैंस काफी चिढ़ गए हैं और सोशल मीडिया पर BCCI को ट्रोल करने लगे हैं।
This Kanpur test should be a slap to BCCI. Where’s all that money going pic.twitter.com/BvhyU2LjT1
— Gabbar (@GabbbarSingh) September 29, 2024
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच ग्रेटर नोएडा में होना था। लेकिन बारिश की वजह से फैंस को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। बारिश रुकने के बाद ग्राउंड स्टाफ मैदान सुखा पाने में असमर्थ रहे। इसकी वजह से भी बीसीसीआई को काफी कुछ सुनना पड़ा था।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट में फिर कटा बवाल! मोहम्मद युसूफ ने छोड़ा टीम सिलेक्टर का पद
ज्ञात हो कि बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारत ने शानदार जीत हासिल की। पहले मैच में भारत ने 280 रन से जीत हासिल की थी। ऐसे में अगर यह मुकाबला पूरी तरह से रद्द भी हो जाता है तो भी भारत 1-0 से आगे होने की वजह से सीरीज जीत जाएगा।