विराट कोहली (फोटो-सोशल मीडिया)
बेंगलुरु: बेंगलुरु में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 33 से अधिक लोग घायल हो गए। इसके बाद भी जश्न का माहौल चलता रहा। आरसीबी की टीम आईपीएल खिताब की जीतने की खुशी में जश्न मना रही थी। जिसके बाद आरसीबी की काफी आलोचना हुई।
इस घटना के बाद विराट कोहली की भी आलोचना होने लगी। चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर इतना बड़ा हादसा हो गया और ये खिलाड़ी जश्न मनाने में डुबे रहे। इसको लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेट अतुल वासन का मानना है कि विराट कोहली को अगर इस दुखद घटना की जानकारी होती, तो वे तुरंत यह समारोह छोड़ देते।
वासन ने कहा, ‘मुझे किसी भी हाल में विश्वास नहीं होता कि विराट कोहली को पता था कि बाहर लोग मर रहे हैं और अंदर सम्मान समारोह चल रहा है। अगर उन्हें पता होता, तो वे तुरंत बाहर आ जाते।’ हालांकि यह कार्यक्रम ज्यादा देर नहीं चला। जितना जल्दी हो सका इस सम्मान समारोह को खत्म कर दिया गया।
वासन ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि नेता ऐसा कर सकते हैं क्योंकि उनमें संवेदनशीलता कम होती है और उन्हें फर्क नहीं पड़ता। वहीं, आरसीबी की टीम के मालिक और कंपनियों को सिर्फ पैसों और मुनाफे की चिंता होती है, हो सकता है उन्हें इस हादसे की खबर भी रही हो। ये सब शायद सही जानकारी समय पर न मिलने की वजह से हुआ।
इस हादसे के दौरान आरसीबी टीम को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विधान सौधा में सम्मानित किया और बाद में टीम स्टेडियम पहुंची जहां और समारोह आयोजित किए गए। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हादसे को लेकर कहा कि सरकार की जिम्मेदारी थी कि पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाती। इसके बाद स्थिति को क्रिकेट एसोसिएशन को संभालना चाहिए था।
उन्होंने बताया कि स्टेडियम में केवल एक छोटा सा गेट खुला था, जहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। भीड़ बढ़ने पर लोगों ने जबरन गेट तोड़ दिया, जिससे भगदड़ मच गई। मुख्यमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। वहीं घायलों का इलाज पास के व्याधि अस्पताल और बोरिंग अस्पताल में चल रहा है।