भारतीय टीम -फोटो-सोशल मीडिया)
BCCI Set To Announce India’s Asia Cup 2025 Squad: बीसीसीआई जल्द ही एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान करने वाली है। ऐसी खबरें आ रही है कि एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान मंगलवार, 19 अगस्त को किया जाएगा। टीम फाइनल होने के बाद अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार टीम चयन के दौरान सूर्यकुमार यादव मौजूद रहेंगे। सूर्या इस बैठक के लिए बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से मुंबई आएंगे। बैठक में टीम फाइनल करने के बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह एक महत्वपूर्ण टीम चयन होने वाला है। इस टीम में अधिकतर खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में खेलते दिखेंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका को मिली है।
रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि एशिया कप के लिए टीम का चयन 19 अगस्त को मुंबई में किया जाएगा। चयन समिति की बैठक के बाद मुख्य चयनकर्ता, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। भारत टूर्नामेंट के ग्रुप ‘ए’ में है और 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की चयन बैठक से पहले कई अहम मुद्दे चर्चा में हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या टेस्ट और वनडे में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टी20 टीम में मौका मिलेगा?
टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल और वनडे में नंबर 4 पर शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर के नामों पर चर्चा हो सकती है। इन खिलाड़ियों ने दूसरे फॉर्मैट्स में अच्छा खेल दिखाया है और अब चयनकर्ता यह तय करेंगे कि क्या ये T20 टीम में भी फिट बैठते हैं।
यह भी पढ़ें: एशिया कप में ऐसा है भारत और पाकिस्तान का रिकॉर्ड, T20 फॉर्मेट में भी INDIA का दबदबा
सूत्रों के अनुसार शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया जा सकता है लेकिन अगर ऐसा होता है, तो इससे मौजूदा उप-कप्तान अक्षर पटेल की स्थिति पर असर पड़ सकता है। अक्षर ने पिछली घरेलू सीरीज़ में इंग्लैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव के डिप्टी के रूप में भूमिका निभाई थी।यदि अक्षर को उप-कप्तान बरकरार रखा जाता है, तो यह संकेत होगा कि टीम मैनेजमेंट उन्हें भविष्य में सूर्यकुमार के उत्तराधिकारी के तौर पर देख रहा है। दूसरी ओर हार्दिक पंड्या भी इस रेस में हो सकते हैं, खासकर अगर वह फिट और फॉर्म में हों। वहीं जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं।