हार्दिक पांड्या (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: गौतम गंभीर के नेतृत्व में भारतीय टीम जल्द ही श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है। जहां टीम इंडिया मेजबान के खिलाफ तीन टी20 मैच और इतने ही वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए फिलहाल टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन ऐसी खबर है कि बीसीसीआई कभी भी टीम को घोषणा कर सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है।
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 प्रारूप से संन्यास ले लिया है। जिसके बाद से ही भारतीय टीम को टी20 के लिए नए कप्तान की तलाश है। हालांकि ये अफवाह भी है कि हार्दिक पांड्या को टी20 के लिए कप्तान बनाया जा सकता है। लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है। लेकिन अब खबर आ रही है कि श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से होने वाली सीरीज में हार्दिक ही टीम की कमान संभालेंगे।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा है कि हार्दिक पांड्या भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान थे । वह पूरी तरह फिट हैं और तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये उपलब्ध भी लिहाजा वह कप्तान होंगे।’’ हालांकि सूत्रों के अनुसार हार्दिक कप्तान होंगे, लेकिन उपकप्तान कौन होगा फिलहाल इस पर कोई स्पष्टता नहीं है। उपकप्तान की रेस में शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव हैं, लेकिन अब तक यह जानकारी नहीं है कि इनमें से कौन उपकप्तान बनेगा।
बता दें कि शुभमन ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभाली थी, जहां भारत ने 4-1 से जीत दर्ज करने में सफल रहा था। वहीं दूसरी तरफ, सूर्यकुमार ने भी पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी की थी।
यह भी पढ़ें- केवल टी20 पर फोकस करेंगे हार्दिक पांड्या, ODI और टेस्ट से हुआ मोह भंग, जानें आखिर क्या है वजह..!
जानकारी के लिए बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने वनडे सीरीज से छुट्टी की मांगी है। हार्दिक पांड्या ने बीसीसीआई को यह जानकारी देते हुए इसके पीछे की वजह व्यक्तिगत कारण बताया है। वहीं यह भी खबर है कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी भी नहीं खेलेंगे। ऐसे में वनडे में केएल राहुल को कप्तान बनाया जा सकता है।