वैभव सूर्यवंशी व किशन कुमार सिंह (सोर्स- सोशल मीडिया)
Kishan Kumar Singh: वैभव सूर्यवंशी के बाद अब बिहार के एक और बेटे की भारतीय टीम में एंट्री हो गई है। बीसीसीआई ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम की घोषणा की है। जूनियर क्रिकेट समिति ने एक बार फिर आयुष म्हात्रे को कप्तानी की ज़िम्मेदारी सौंपी है।
इस टीम में बिहार के दो युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वैभव सूर्यवंशी भी टीम का हिस्सा हैं और उनके अलावा बिहार के एक और खिलाड़ी की टीम में एंट्री हुई है। किशन सिंह को पहली बार अंडर-19 टीम में मौका मिला है, जबकि वैभव अपनी बल्लेबाज़ी के लिए पहले से ही चर्चा में हैं।
किशन कुमार सिंह भागलपुर ज़िले के एक छोटे से गांव नंदलालपुर के रहने वाले हैं। उनके पिता किसान हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं रही है। संसाधनों की कमी के बावजूद किशन ने कभी हार नहीं मानी।
गांव में कोई मैदान या सुविधा नहीं थी, लेकिन क्रिकेट के प्रति किशन का जुनून इतना गहरा था कि वह गलियों में अभ्यास करते थे। कभी-कभी तो वह 6 किलोमीटर दूर मैदान में गेंदबाज़ी करने भी जाते थे। किशन की प्रतिभा को पहचानकर उनके माता-पिता ने उन्हें इलाहाबाद भेज दिया।
इलाहाबाद में किशन अपनी मौसी के पास रहे और पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट पर भी ध्यान देने लगे। यहीं पर उन्होंने आशीष नेहरा की क्रिकेट अकादमी ज्वाइन की, जिससे उनकी गेंदबाजी में निखार आया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज किशन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की अंडर-19 टीम में खेलने के लिए तैयार हैं।
दूसरी ओर, समस्तीपुर के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 टीम में अपनी मौजूदगी से पहले ही सबका ध्यान अपनी ओर खींच चुके हैं। वे अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। आईपीएल में उनकी बल्लेबाजी का जलवा पूरी दुनिया ने देखा है।
यह भी पढ़ें: कंधा टूटा-जज्बा नहीं! इंडिया ने जीता मैच…लेकिन इस क्रिस वोक्स का मुरीद हो गया ओवल, देखें- Video
यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रशंसकों को उम्मीद है कि वैभव अपनी बल्लेबाजी से विपक्षी गेंदबाजों को खूब परेशान करेंगे। किशन की गेंदबाजी और वैभव की बल्लेबाजी मिलकर टीम इंडिया को काफी ज्यादा मजबूती प्रदान करेगी।