मोहसिन नकवी और एशिया कप 2025 की ट्रॉफी (फोटो- सोशल मीडिया)
Asia Cup Trophy Controversy: टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 28 सितंबर को दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था। लेकिन हैरानी की बात यह है कि खिताब जीतने के बावजूद भारतीय टीम को अब तक ट्रॉफी नहीं मिली है। इस वजह से भारतीय फैंस लगातार यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर टीम इंडिया को एशिया कप की ट्रॉफी कब सौंपी जाएगी। अब इस विवाद से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसने उम्मीद जगा दी है कि यह मसला जल्द सुलझ सकता है।
दरअसल, दुबई में चल रही आईसीसी बोर्ड मीटिंग के दौरान बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से अलग से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि यह मीटिंग सकारात्मक माहौल में हुई और ट्रॉफी विवाद को लेकर जल्द ही कोई समाधान निकलने की संभावना है।
पीटीआई से बातचीत में बीसीसीआई सचिव सैकिया ने बताया कि, “मैं आईसीसी की औपचारिक और अनौपचारिक दोनों बैठकों का हिस्सा था। इस दौरान पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी भी मौजूद थे। हालांकि, ट्रॉफी विवाद बैठक के एजेंडे में शामिल नहीं था, लेकिन आईसीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी और पदाधिकारी की मौजूदगी में हमारी अलग बैठक कराई गई। इस बैठक में बातचीत काफी सकारात्मक रही और अब उम्मीद है कि जल्द ही इस मुद्दे का समाधान हो जाएगा।”
फिलहाल एशिया कप 2025 की ट्रॉफी दुबई स्थित एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के मुख्यालय में रखी हुई है। एसीसी चीफ मोहसिन नकवी ने इस ट्रॉफी को लेकर साफ निर्देश दिए हैं कि उनकी अनुमति के बिना इसे वहां से नहीं ले जाया जा सकता। हालांकि, बीसीसीआई की ओर से कहा गया है कि दोनों बोर्ड इस मामले को शांतिपूर्वक तरीके से सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं और अब गतिरोध लगभग खत्म हो चुका है।
ये भी पढ़ें: ‘अगर मुझे मौका मिला तो…’, अभिषेक शर्मा ने दुनिया को बताया उनका बचपन का सपना, POTS बनकर खोला राज
दरअसल, एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई में खेला गया था जिसमें भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया। लेकिन मैच के बाद भारतीय टीम ने पीसीबी और एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। इसके बाद टीम इंडिया बिना ट्रॉफी लिए ही भारत लौट आई थी। तब से यह विवाद जारी है।