दिल्ली में मुकाबले के दौरान श्रीलंका के खिलाड़ी मास्क के साथ (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: बीसीसीआई ने बुधवार को 2025 के घरेलू सीरीज के शेड्यूल की घोषणा की। जिसमें अक्टूबर से दिसंबर के बीच वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की मेजबानी की जाएगा। वेस्टइंडीज की टीम दो टेस्ट के लिए भारत का दौरा करेगी। वहीं साउथ अफ्रीका के साथ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलने हैं।
इस शेड्यूल में दिल्ली को भी एक टेस्ट मैच की मेजबानी दी गई है। नवंबर में दिल्ली क्रिकेट एवं राज्य संघ इस मैच की मेजबानी करेगा। यह मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाएगी। नवंबर में दिल्ली में होने वाले टेस्ट मैच को लेकर चिंता जताई जा रही है। इस समय दिल्ली में प्रदूषण बहुत होता है। उसके बावजूद दिल्ली को मैच की मेजबानी दी गई है।
इसको लेकर बीसीसीआई ने कहा कि वो इस मामले को लेकर चिंतित नहीं है और बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने दावा किया है कि प्रदूषण की समस्या हर साल नहीं होती है। सैकिया ने शुक्रवार को इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि हमने सभी पहलूओं पर विचार किया है और सभी के साथ चर्चा करने के बाद रोटेशन नीति को अपनाया है। प्रदूषण की समस्या हर साल नहीं होती।
भारत और श्रीलंका के बीच दिसंबर 2017 में दिल्ली में एख टेस्ट मैच खेला गया था। जिसमें श्रीलंका के कई खिलाड़ियों को प्रदूषण के कारण सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी। श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल का तबीयत प्रदूषण के कारण बिगड़ गया था। जिसके बाद उल्टी होने लगी थी। वो उस मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा थे।
रिपोर्टों के अनुसार दिसंबर के पहले सप्ताह में दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 316 था, जो बहुत खराब वायु गुणवत्ता को दर्शाता है। डीडीसीए का कहना है कि वो खिलाड़ियों को सहज महसूस कराने के लिए हर संभव उपाय करेंगे।
डीडीसीए सचिव अशोक शर्मा ने प्रकाशन को बताया कि डीडीसीए खिलाड़ियों को टेस्ट मैच खेलते समय सहज महसूस कराने के लिए हर संभव उपाय करेगा। अरुण जेटली स्टेडियम अपेक्षाकृत खुले क्षेत्र में स्थित है, जिसके आसपास अधिक हरियाली है। इसलिए हवा की गुणवत्ता अन्य क्षेत्रों की तुलना में बेहतर है। उन्होंने कहा कि नवंबर में प्रदूषण दिसंबर की तुलना में कम होती है।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पिछले साल 18 नवंबर को दिल्ली के AQI में आश्चर्यजनक वृद्धि देखी गई और यह 999 दर्ज किया गया। निवासियों को सलाह दी गई थी कि वे स्कूल बंद होने के दौरान आपातकालीन स्थिति को छोड़कर घर के अंदर रहें। 2016 में दिल्ली में दो रणजी ट्रॉफी मैच वायु प्रदूषण और धुंध के कारण रद्द कर दिए गए थे, तब बंगाल के तत्कालीन कोच साईराज बहुतुले ने शिकायत की थी कि उनकी “आँखें जल रही थीं” जबकि कुछ अन्य को “सिरदर्द” हो रहा था।