अंडर-19 भारतीय टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला जीतने के बाद भारतीय महिला टीम को बीसीसीआई ने मालामाल कर दिया है। अंडर-19 के महिला खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई ने पांच करोड़ का ऐलान कर दिया है। महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद बोर्ड के शीर्ष पदाधिकारियों ने इस उपलब्धि के लिए खिलाड़ियों की सराहना की।
कुआलालंपुर में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले 2023 में भी भारतीय टीम ने इस खिताब को अपने नाम किया था। अब तक महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप दो बार हुआ है और दोनों बार भारतीय महिला अंडर-19 की टीम विजेता रही है।
जीत के बाद बीसीसीआई ने कहा कि मलेशिया में आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 में अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड भारत की अंडर-19 महिला टीम को हार्दिक बधाई देता है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि का सम्मान करने के लिए बीसीसीआई ने मुख्य कोच नूशिन अल खादीर के नेतृत्व में विजयी टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए पांच करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है।
बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि अंडर-19 महिला विश्व कप को बरकरार रखने के लिए हमारी लड़कियों को बधाई। यह एक अनुकरणीय अभियान रहा है जिसमें वे पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहीं। हमने कल रात नमन अवार्ड्स में उनके प्रदर्शन के बारे में बात की और आज उन्होंने हम सभी को गौरवान्वित किया है। यह ट्रॉफी भारत में महिला क्रिकेट के विकास को दर्शाती है और मैं इस टूर्नामेंट में प्रत्येक सदस्य को चमकते हुए देखकर बेहद खुश हूं। मैं एक बार फिर पूरी टीम, कोच और सहयोगी स्टाफ को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देना चाहता हूं।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
फाइनल के मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 82 रन ही बना सकी। जवाब में भारतीय टीम ने 11.2 ओवर में 84 रन बनाकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया। इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले तृषा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं इसके साथ गोंगाडी तृषा को इस टूर्नामेंट में 309 रन और 7 विकेट चटकाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी दिया गया।