बीबीएल के मुकाबले में दौरान लगी आग (फोटो- सोशल मीडिया)
Optus Stadium Fire: क्रिकेट मैचों में आमतौर पर सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद कभी-कभी ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं, जो सबको चौंका देती हैं। ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग यानी BBL के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जिसने स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। BBL 2025-26 की शुरुआत 14 दिसंबर को हुई थी और अब एक महीने से ज्यादा समय बीतने के बाद टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है।
BBL 2025-26 में 20 जनवरी से नॉकआउट राउंड का आगाज हुआ। पहले क्वालिफायर मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी सिक्सर्स आमने-सामने थे। यह मैच पर्थ स्टेडियम में खेला गया, जहां मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों और दर्शकों के बीच उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक अप्रत्याशित घटना सामने आई। खास बात यह रही कि इस मुकाबले के दौरान बाबर आजम और स्टीव स्मिथ भी स्टेडियम में मौजूद थे। दोनों ही खिलाड़ी सिडनी सिक्सर्स टीम का हिस्सा हैं।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स ने 14 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 101 रन बना लिए थे। इसके बाद अगले ओवर की पहली ही गेंद पर लॉरी इवांस 5 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होते ही कैमरे का फोकस अचानक स्टेडियम के पीछे के हिस्से पर गया, जहां से भारी मात्रा में धुंआ उठता नजर आया। यह दृश्य देखकर टीवी पर लाइव मैच देख रहे दर्शक भी हैरान रह गए।
😳 #BBL15 pic.twitter.com/rzxKm8HiFT — KFC Big Bash League (@BBL) January 20, 2026
स्टेडियम से धुंआ उठते देख वहां मौजूद पुलिसकर्मी तुरंत हरकत में आ गए और छत की ओर दौड़ पड़े। कुछ ही देर बाद ड्रोन कैमरे से यह साफ हुआ कि स्टेडियम के बाहरी हिस्से में हल्की आग लगी हुई है, जिसकी वजह से धुंआ फैल रहा था। इस पूरी घटना का वीडियो बिग बैश लीग ने अपने एक्स अकाउंट पर साझा किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: बाबर आजम का निकला दम! क्वालीफायर में ‘जीरो’ पर आउट, कटा दी नाक, बनें सिडनी की हार का कारण
यदि बात करें मुकाबले की तो बिग बैश लीग 2025-26 के क्वालीफायर मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सिडनी सिक्सर्स को 48 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। यह मुकाबला मंगलवार को ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया। जिसमें पर्थ स्कॉर्चर्स ने बाजी मार ली। सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। पारी की शुरुआत करने आए फिन एलेन ने 30 गेंद पर सर्वाधिक 49 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए।