बांग्लादेश की डिमांड पर ICC का फैसला (Image- Social Media)
Bangladesh Demand for T20 WC 2026: ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। पहले यह तय था कि मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी और फाइनल 8 मार्च को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होना है। इसी बीच इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) द्वारा ICC से वेन्यू बदलने और अपने सभी मैच भारत से हटाकर श्रीलंका में कराने की मांग पर बड़ा कदम उठाया गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चेयरमैन जय शाह की अगुवाई में ICC ने नए शेड्यूल पर काम शुरू कर दिया है।
BCB की यह मांग उस घटना के बाद सामने आई, जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मौजूदा हालात को देखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स से मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज़ करने को कहा था।
रविवार को BCB ने एक आपात बैठक की, जिसमें भारत में होने वाले मैचों को लेकर खिलाड़ियों की सुरक्षा पर चर्चा हुई। बोर्ड ने मौजूदा हालात और बांग्लादेश सरकार की सलाह को ध्यान में रखते हुए यह निष्कर्ष निकाला कि फिलहाल भारत जाना टीम के लिए सुरक्षित नहीं है। पहले जारी कार्यक्रम के मुताबिक, बांग्लादेश को कोलकाता में तीन और मुंबई में एक मुकाबला खेलना था।
वहीं, भारतीय क्रिकेट बोर्ड से जुड़े सूत्रों का मानना है कि टूर्नामेंट से ठीक पहले मैचों का वेन्यू बदलना आयोजकों और ब्रॉडकास्टर्स के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। इससे लॉजिस्टिक्स, टिकटिंग और प्रसारण से जुड़े कई मुद्दे खड़े हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- हमें 100 मेडल जीतने हैं, ICC चेयरमैन जय शाह का बड़ा बयान, ओलंपिक 2036 के मेजबानी के लिए तैयार भारत
BCB ने स्पष्ट किया है कि यह फैसला किसी विवाद को बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है। बोर्ड ने ICC से अपील की है कि हालात को समझते हुए बांग्लादेश के सभी मैच भारत के बाहर किसी सुरक्षित स्थान पर कराने पर विचार किया जाए। श्रीलंका इस टूर्नामेंट का सह-मेजबान है, लेकिन तय शेड्यूल के अनुसार बांग्लादेश को अपने सभी ग्रुप स्टेज मुकाबले भारत में खेलने हैं। उसके चार में से तीन मैच कोलकाता में और एक मैच मुंबई में निर्धारित किया गया है।