आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: बांग्लादेश में अब काफी खराब हो गए हैं। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद छोड़ने के बाद से ही वहां पर प्रदर्शनकारियों ने राजधानी ढाका पहुंचकर पीएम आवास पर कब्जा कर लिया है। ऐसे में अब इस बांग्लादेश की राजनीति में तख्तापलट का असर क्रिकेट पर भी पड़ सकता है। आईसीसी कड़ा कदम उठाते हुए बांग्लादेश से महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी छीन सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश के हालात देखकर आईसीसी बड़ा कदम उठा सकता है। ICC बांग्लादेश के हालात पर नजर बनाए हुए है। ऐसे में अगर आईसीसी को यह समझ आता है कि देश का खतरा टल नहीं रहा है तो आईसीसी अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी बांग्लादेश से छीनकर किसी और देश को दे सकता है।
ऐसा माना जा रहा है कि अगर आईसीसी बांग्लादेश से टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी छीनता है तो यह टूर्नामेंट श्रीलंका या फिर संयुक्त अरब अमीरात में हो सकता है। हालांकि, फिलहाल इसे लेकर कोई भी अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आईसीसी जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकता है।
जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब बांग्लादेश की सत्ता पर सेना ने कब्जा किया है। इससे पहले साल 1975 में भी सेना यह कर चुकी है। उस समय देश में शेख मुजीबुर्रहमान की सरकार थी। शेख मुजीबुर्रहमान शेख हसीना के पिता थे। उस वक्त जब सेना ने देश की सत्ता पर कब्जा किया था तब लगभग 15 सालों सेना ने ही बांग्लादेश पर राज किया था।
बता दें कि बांग्लादेश में बवाल और इस्तीफे के बाद पूर्व पीएम शेख हसीना कुछ ही देर में दिल्ली पहुंच सकती हैं। सूत्रों की मानें तो शेख हसीना यहां कुछ देर ठहरेंगी जिसके बाद वह लंदन के लिए रवाना हो जाएंगी। वहीं सुरक्षा के लिहाज से भारत ने बांग्लादेश की सीमा की तरफ रेल सेवाएं निलंबित कर दी हैं।