ढाका: बांग्लादेश के आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज इसी महीने जून में होना है। इस टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम श्रीलंका का दौरा करेगी। जहां दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत करेगी। इसके अलावा बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी।
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट 17 जून से 21 जून तक गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट मैच कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में 25 से 29 जून तक खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र से पहले बांग्लादेश ने अपने टेस्ट कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को एक और साल के लिए बरकरार रखा है। नजमुल हुसैन शांतो ने अब तक खेले गए 35 टेस्ट मैचों में 1889 रन बनाए हैं।
बीसीबी ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि शीर्ष क्रम के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांतो को एक और वर्ष के लिए बांग्लादेश की टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। शांतो ने 2024 में टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी भूमिका संभाली थी, जिसे अब आगे भी जारी रखा जाएगा। उनके साथ ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज उप-कप्तान के रूप में टीम की कमान संभालते रहेंगे, जिससे पिछले सीजन की सफल नेतृत्व जोड़ी को बरकरार रखा गया है।
वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज लिटन दास की टीम में वापसी हुई है। वह चोट के कारण पिछली सीरीज से बाहर थे, लेकिन अब डब्ल्यूटीसी के नए चक्र की पहली सीरीज के लिए चयनित किए गए हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज इबादत हुसैन की भी वापसी हुई है। इबादत हुसैन ने आखिरी टेस्ट 2023 में खेला था। उनके साथ बाएं हाथ के स्पिनर हसन मुराद और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नाहिद राणा को भी टीम में जगह मिली है।
भारतीय क्रिकेट को मिला नया कैप्टन कूल, तीन अलग-अलग टीमों को फाइनल में पहुंचाकर BCCI को दिया मैसेज
बीसीबी ने नए चक्र में कुछ खिलाड़ियों को बाहर रखने का फैसला किया है। बाएं हाथ के स्पिनर तनवीर इस्लाम, तेज गेंदबाज तनजीम हसन साकिब और सलामी बल्लेबाज महमूदुल हसन जॉय को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, अनामुल हक बिजॉय, मोमिनुल हक शोराब, मुशफिकुर रहीम, लिटन कुमार दास, महिदुल इस्लाम भुइयां, जैकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज (उप कप्तान), तैजुल इस्लाम, नईम हसन, हसन मुराद, इबादत हुसैन चौधरी, हसन महमूद, नाहिद राणा, सैयद खालिद अहमद