चमारी अटापट्टू (फोटो-सोशल मीडिया)
Chamari Athapaththu Poised To Create History: श्रीलंका महिला टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकती है। अटापट्टू 4000 रन पूरा करने से मात्र 80 रन दूर है। अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अटापट्टू यह मुकाम हासिल करने में कामयाब रहती है तो वह ऐसा करने वाली श्रीलंका की पहली खिलाड़ी बन जाएगी।
श्रीलंका के महिला क्रिकेट में चमारी अटापट्टू ने अहम योगदान दिया है। वो श्रीलंका की टॉप बैटर रही है। उन्होंने देश के लिए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। अटापट्टू अपने 15 साल के करियर में वनडे में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। श्रीलंका के लिए महिला वनडे में चमारी अटापट्टू ने अब तक 3920 रन बनाए हैं। वहीं उनके पीछे शशिकला सिरीवर्धने है, जो संन्यास ले चुकी है।
समरविक्रमा इस सूची में एकमात्र सक्रिय खिलाड़ी हैं, जो अभी भी अटापट्टू से 2816 रन पीछे हैं। अगर श्रीलंकाई कप्तान शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 118 रन बना लेती हैं, तो वह इंग्लैंड की हीथर नाइट के 4037 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगी। पूर्व भारतीय बल्लेबाज मिताली राज के नाम अभी भी 7805 रनों के साथ एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। सक्रिय क्रिकेटरों में न्यूज़ीलैंड की सूज़ी बेट्स 5896 रनों के साथ उनके सबसे करीब हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अटापट्टू ने अच्छे स्कोर बनाए हैं। नौ एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 44.87 की औसत से 359 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं, लेकिन विपक्षी टीम के खिलाफ उनका आखिरी एकदिवसीय मैच 2019 में ही था।
श्रीलंका की महिला टीम के सामने अब एक बड़ी चुनौती है, जब वह अपने घरेलू मैदान पर गत विजेता ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। कप्तान चामरी अटापट्टू के नेतृत्व में श्रीलंकाई टीम को अपने प्रदर्शन के हर पहलू में सर्वश्रेष्ठ देना होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट की शुरुआत ही ज़ोरदार अंदाज में की है।
अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को एकतरफा अंदाज में हराकर अपनी ताकत का परिचय दिया। इस जीत में उनकी बल्लेबाजी की गहराई और लचीलापन साफ़ नज़र आया। एक समय पर स्कोर 128/5 था, लेकिन एश्ले गार्डनर की विस्फोटक 115 रन की पारी और नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने वाली किम गार्थ की महत्वपूर्ण पारी ने टीम को 326 रन तक पहुंचा दिया।
यह भी पढ़ें: महिला वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने जीत के साथ की शुरुआत, साउथ अफ्रीका को 10 विकेटों से रौंदा
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी लाइन-अप बेहद मजबूत है, जिसमें बेथ मूनी, फोबे लिचफील्ड और कप्तान एलिसा हीली जैसी विश्वस्तरीय खिलाड़ी शामिल हैं। यह बल्लेबाज़ बिना दबाव के आज़ादी और आक्रामकता के साथ खेलती हैं। गेंदबाजी विभाग में भी ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह संतुलित नज़र आ रही है। तेज़ गेंदबाज़ एनाबेल सदरलैंड ने पिछले मैच में एक ही ओवर में तीन विकेट झटककर अपनी धार दिखाई। वहीं स्पिन विभाग में अलाना किंग (लेग स्पिनर) और सोफी मोलिनक्स (लेफ्ट-आर्म स्पिनर) बीच के ओवरों में रन रोकने और विकेट निकालने में माहिर हैं।