विराट कोहली (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs AUS 2nd ODI: विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया दौरा अब तक उम्मीदों के विपरीत बीत रहा है। पर्थ में जो अनर्थ हुआ, वही सिलसिला एडिलेड में भी जारी रहा। एक ऐसा मैदान, जहां कोहली का बल्ला हमेशा आग उगलता था, वहीं इस बार रन मशीन पूरी तरह शांत दिखे। एडिलेड के मैदान पर जहां वो कभी हीरो हुआ करते थे, वहीं अब दूसरे वनडे में जीरो पर आउट होकर लौटे। यह पहली बार है जब विराट कोहली एडिलेड में खेले किसी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं।
एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे वनडे में विराट कोहली ने चार गेंदों का सामना किया और जेवियर बार्टलेट की गेंद पर LBW होकर बिना रन बनाए आउट हो गए। यह लगातार दूसरा मैच है जब वह शून्य पर आउट हुए हैं। इससे पहले पर्थ में खेले गए पहले वनडे में भी कोहली आठ गेंदें खेलने के बाद खाता नहीं खोल पाए थे। यानी पर्थ से लेकर एडिलेड तक उनके लिए किस्मत ने साथ नहीं दिया।
विराट कोहली का नाम एडिलेड के साथ हमेशा से जुड़ा रहा है। यह वही मैदान है, जहां उनके बल्ले ने कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं। एडिलेड में अब तक खेले गए 13 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कोहली ने 975 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शानदार शतक शामिल हैं। इन पारियों में उनका औसत 60.93 का रहा है। सिर्फ वनडे की बात करें तो एडिलेड में खेले 4 मैचों में उन्होंने 244 रन 61 की औसत और 2 शतक के साथ बनाए हैं। यह आंकड़े बताते हैं कि यह मैदान कोहली का पसंदीदा रहा है, लेकिन मौजूदा सीरीज ने उस सिलसिले को तोड़ दिया। पहली बार एडिलेड में उनके बल्ले से कोई रन नहीं निकला।
दिलचस्प बात यह है कि कोहली का यह ‘डक’ सिर्फ एडिलेड तक सीमित नहीं रहा। उन्होंने अपने करियर में पहली बार 23 अक्टूबर को खेले किसी मैच में भी शून्य पर आउट हुए हैं। इससे पहले इस तारीख को खेले गए चार अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने दो अर्धशतक और एक शतक जड़ा था, जबकि एक मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला था।
लगातार दो मैचों में शून्य पर आउट होने के बाद विराट कोहली के करियर को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। वह पहले ही टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह चुके हैं। ऐसे में अब वनडे से संन्यास की अटकलें भी उठने लगी हैं।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने सचिन-विराट को छोड़ा पीछे, एडिलेट में ‘हिटमैन’ ने चौका लगाते ही रचा इतिहास
कुछ रिपोर्ट्स में यह तक कहा गया कि ऑस्ट्रेलिया दौरा कोहली की “फेयरवेल सीरीज” हो सकती है। हालांकि, इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। फिर भी उनके हालिया प्रदर्शन ने इन कयासों को और हवा दे दी है।