
हार्दिक पांड्या अपनी प्रेमिका माहिका शर्मा के साथ (फोटो- सोशल मीडिया)
Hardik Pandya Angry on Media: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर 2025 से होने जा रही है। इस सीरीज में फैंस की खास नजर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पर टिकी हुई है, क्योंकि वह कुछ हफ्तों बाद मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही हार्दिक क्रिकेट नहीं, बल्कि एक अलग वजह से चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है और इसका कारण पापाराजी की एक हरकत रही है।
हार्दिक पांड्या ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए खुलकर अपनी नाराजगी जताई। वह एक्ट्रेस और मॉडल माहिका शर्मा के साथ रिलेशनशिप में हैं। हाल ही में पापाराजी ने माहिका की कुछ तस्वीरें ऐसे एंगल से क्लिक कर पोस्ट कर दीं, जो पांड्या को बिल्कुल पसंद नहीं आईं।
हार्दिक ने लिखा कि लोकप्रियता के साथ कैमरों का पीछा करना उनकी जिंदगी का हिस्सा है, जिसे उन्होंने स्वीकार किया है, लेकिन इस बार एक सीमा पार हो गई। उन्होंने बताया कि जब माहिका बांद्रा के एक रेस्टोरेंट से बाहर आ रही थीं, उसी दौरान उन्हें ऐसे एंगल से कैमरे में कैद किया गया, जो किसी भी महिला के लिए अपमानजनक हो सकता है।
पांड्या ने आगे कहा कि किसी निजी पल को सनसनी बनाना गलत है। यह सिर्फ हेडलाइंस या क्लिक की बात नहीं, बल्कि सम्मान की भी है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि हर महिला गरिमा और सम्मान की हकदार हैं। उन्होंने मीडिया से यह भी कहा कि वह पापाराजी की मेहनत का सम्मान करते हैं और हमेशा सहयोग करते आए हैं, लेकिन हर चीज को हर एंगल से क्लिक करना जरूरी नहीं होता। हमें इंसानियत और सीमाओं का ध्यान रखना चाहिए।
🚨 INSTAGRAM STORY OF HARDIK PANDYA 🚨 pic.twitter.com/7XDRC5JodD — Johns. (@CricCrazyJohns) December 9, 2025
अगर हार्दिक पांड्या के क्रिकेट करियर की बात करें तो वह आखिरी बार एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के लिए खेले थे। श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में उन्हें चोट लग गई थी, जिसके चलते वह पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच नहीं खेल पाए थे। इसके बाद हार्दिक ने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब किया। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब टी20 सीरीज के जरिए उनका मैदान पर दमदार कमबैक होने जा रहा है।






