भारतीय खिलाड़ी ने की पूजा अर्चना (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक में खेला जाएगा। नागपुर में पहला वनडे जीतने के बाद भारतीय टीम कटक पहुंच गई है। दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कई सदस्यों ने शनिवार को पुरी के जगन्नाथ मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की।
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती ने मुकाबले से पहले पुरी के जगन्नाथ मंदिर में जाकर पूजा की और भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लिया। कड़ी सुरक्षा के बीच तीनों खिलाड़ी सुबह मंदिर में देवी-देवताओं के दर्शन करने के बाद होटल लौट आएं। इसके बाद भारतीय टीम दोपहर सेशन के अभ्यास में जुट गई।
भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों के खिलाड़ी शुक्रवार शाम को नागपुर से रवाना होकर भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर पहुंचे। उनके पहुंचने के तुरंत बाद उन्हें शहर के एक आलीशान होटल में ले जाया गया। दोनों टीमें शनिवार को स्टेडियम में अपने-अपने अभ्यास सत्र आयोजित करेंगी। यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा ने अपना पहला एकदिवसीय मैच खेला, जबकि विराट कोहली अपने दाहिने घुटने में सूजन के कारण मैच से बाहर हो गए। हालांकि कोहली के दूसरे एकदिवसीय मैच के लिए उपलब्ध रहने की उम्मीद है।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने सभी विकेट खोकर 248 रन बनाए। जिसमें जोस बटलर ने 52, जेकब बेथल ने 51, फिल साल्ट ने 43, बेन डकेट ने 32, जोफ्रा आर्चर ने 21 और जो रूट ने 19 रन बनाए। भारत के लिए हर्षित राणा ने 3, रविंद्र जडेजा ने 3, शमी ने 1, अक्षर ने 1 और कुलदीप यादव ने 1 विकेट चटकाए।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 38.4 ओवर में 251 रन बनाकर मुकाबले को जीत ली। भारत के लिए शुभमन गिल ने 87, श्रेयस अय्यर ने 59, अक्षर पटेल ने 52, यशस्वी जायसवाल ने 15 और रविंद्र जडेजा ने 12 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 1, साकिब महमूद ने 2, आदिल रशीद ने 2 और जेकब बेथल ने 1 विकेट चटकाए।