ऑस्ट्रेलिया (फोटो-सोशल मीडिया)
Australia vs England, 1st Test: एशेज सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेला जा रहा है। इस मुकाबले को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 205 रन बनाने होंगे। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में दूसरे दिन टी ब्रेक तक 164 रनों पर सिमट गई। वहीं पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 40 रनों की बढ़त मिली थी। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 205 रन बनाने हैं।
इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनते हुए पहली पारी में 172 रन बनाए। इस दौरान हैरी ब्रूक ने 61 गेंदों में 52 रन बनाए, जबकि ओली पोप ने 46 रन की पारी खेली। इनके अलावा, जेमी स्मिथ ने 33 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 12.5 ओवरों में 58 रन देकर 7 विकेट निकाले, जबकि ब्रेंडन डोगेट ने 2 विकेट हासिल किए।
इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 132 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलियाई पारी में एलेक्स कैरी ने 26 रन बनाए, जबकि कैमरून ग्रीन ने 24 रन टीम के खाते में जोड़े। इनके अलावा, ट्रेविस हेड ने 21 रन की पारी खेली। कप्तान बेन स्टोक्स ने 6 ओवरों में 23 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, जबकि ब्रायडन कार्स ने 3 विकेट निकाले।
दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत एक बार फिर से खराब रही। टीम ने पांचवीं गेंद पर ही जैक क्रॉली (0) का विकेट गंवा दिया था। यहां से बेन डकेट ने ओली पोप के साथ 65 रन की साझेदारी की। डकेट 28 रन बनाकर आउट हुए, जबकि पोप ने 33 रन की पारी खेली।
यह भी पढ़ें: Ashes टेस्ट में जैक क्रॉली ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, इंग्लैंड के लिए ऐसा करने वाले चौथे ओपनर बने
आठवें विकेट के लिए गस एटकिंसन ने ब्रायडेन कार्स के साथ 50 रन की साझेदारी की। एटकिंसन 37 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कार्स ने 20 रन टीम के खाते में जोड़े। इस पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और ब्रेंडन डोगेट ने 3-3 विकेट हासिल किए, जबकि स्कॉट बोलैंड ने 4 विकेट निकाले।
भले ही ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 205 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन पर्थ में इस टेस्ट मैच के दौरान बल्लेबाजी आसान नहीं रही है। ऐसे में इंग्लैंड के पास अब भी जीत का मौका होगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया आज के दिन कोई विकेट नहीं गंवाना चाहेगी और आज ही मुकाबले को खत्म करने को देखेगी।