कीथ स्टैकपोल (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच कुछ समय बाद एशेज सीरीज खेला जाएगा। इस सीरीज से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को गहरा सदमा लगा है। ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम के पूर्व उप कप्तान और 1973 में विजडन के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक कीथ स्टैकपोल का निधन हो गया है। हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को यह जानकारी दी है। वह 84 वर्ष के थे।
स्टैकपोल ने 1966 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और 43 टेस्ट मैच में 2,807 रन बनाए। उन्होंने एक लेग स्पिनर के रूप में 15 विकेट भी लिए। स्टैकपोल ने 1971 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सबसे पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भी हिस्सा लिया था। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में उन्होंने तीन विकेट लिए थे और इस तरह से ऑस्ट्रेलिया की पांच विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
स्टैकपोल ने एशेज में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट प्रदर्शन किया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 13 टेस्ट में 50.6 की औसत से रन बनाए। जिसमें 1970 में ब्रिस्बेन में खेली गई 207 रन की पारी भी शामिल है जो उनका टेस्ट क्रिकेट में उच्चतम स्कोर भी है। वह 1972 की एशेज श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के उप कप्तान थे। स्टैकपोल ने 1974 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद वह मीडिया और प्रसारण क्षेत्र से जुड़ गए थे।
उन्होंने क्रिकेट में करियर खत्म करने के बाद मीडिया में काम करना शुरू किया। खासकर जब केरी पैकर की वर्ल्ड सीरीज़ क्रिकेट चल रही थी। इसके बाद उन्होंने करीब 20 साल तक नाइन और सेवन नेटवर्क्स पर क्रिकेट की कमेंट्री की और फिर 2005 में ABC से रिटायर हो गए। स्टैकपोल ने विक्टोरिया के दिग्गज खिलाड़ियों जैसे डीन जोन्स और ब्रैड हॉज को भी सलाह और मार्गदर्शन दिया।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन माइक बेयर्ड ने कहा कि कीथ क्रिकेट के सबसे बड़े योगदानकर्ताओं में से एक थे और उनका नाम हमेशा याद रखा जाएगा। वो न सिर्फ एक शानदार खिलाड़ी थे, बल्कि मीडिया और कमेंट्री में भी उन्होंने क्रिकेट को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। कई नए खिलाड़ियों को उन्होंने प्रेरणा दी और उनकी मदद की थी।