ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs AUS 2nd ODI Match: ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को एडिलेड वनडे में 2 विकेट रहते शिकस्त दी है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त के साथ कब्जा भी कर लिया है। वहीं, भारत के लिए ये हार काफी शर्मनाक रही और इस हार का प्रमुख कारण उसकी खराब बल्लेबाजी रही। मुकाबले में शुभमन गिल, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों का बल्ला खामोश रहा।
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन का स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के द्वारा दिए गए स्कोर को 46.2 ओवर में 2 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।
इस मुकाबले में भारत की शुरुआत काफी खराब रही। टीम ने महज 17 रन पर अपने दो बड़े विकेट खोए। एक तरफ कप्तान गिल 9 रन पर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए आए। ऐसे में फैंस व टीम मैनेजमेंट को उनसे काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वो इस उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और पहले वनडे के बाद एडिलेट वनडे में डक पर अपना विकेट खो बैठें।
इसके अलावा रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वो टीम को 300 रन के स्कोर तक नहीं पहंचा सके। रोहित शर्मा ने 73 तो अय्यर ने 61 रन की पारी खेली। वहीं, अक्षर पटेल ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 44 रन बनाए। अंत में हर्षित राणा ने 24 रन बनाए और तब जाकर टीम इंडिया 264 रन के स्कोर पर तक पहुंच सकी।
ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के हीरो स्पिन गेंदबाज एडम जैम्पा रहे। उन्होंने चार भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल और नीतीश कुमार रेड्डी उनके शिकार बने। उन्होंने उन्होंने 10 ओवर में 6 की इकोनॉमी के साथ 4 विकेट लिए। इसके अलावा जेवियर बार्टलेट को तीन विकेट मिले। वहीं, मिचेल स्टार्क ने दो विकेट अपने नाम किए।
ये भी पढ़ें: एडिलेड में Team India की हार, ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की ODI सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा
कंगारू बल्लेबाज मैथ्यू शॉट ने मुश्किल वक्त में टीम के लिए संकटमोचक का काम किया। उन्होंने 78 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन बनाए। इसके अलावा कूपर कोनोली ने 61 रन की नाबाद पारी खेली। मिचेल ओवन ने 36 रन बनाए। वहीं, ट्रेविस हेड ने 28 और मैट रेनशॉ ने 30 रन की पारी खेली। हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला।