ऑस्ट्रेलिया वर्सेज वेस्टइंडीज (फोटो-सोशल मीडिया)
Australia XI for the first T20I vs WI: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट के बाद अब टी20 सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से घर में हराया था। तीन टेस्ट मैचों के बाद दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की नजरें टी20 सीरीज पर टिकी है। ऑस्ट्रेलिया ने टी20 के पहले मैच के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है।
यह टी20 सीरीज का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज के सबीना पार्क में सोमवार 21 जुलाई को खेला जाएगा। भारतीय समयनुसार यह मुकाबला सुबह 5 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत जेक फ्रेजर मैकगर्क करेंगे। वहीं इस मुकाबले में मिचेल ओवेन अपना डेब्यू करेंगे।
फ्रेजर-मैकगर्क को कैरेबियाई दौरे के लिए बाद में टीम में शामिल किया गया। शुरुआत में मैकगर्क को 16 सदस्यीय टीम से बाहर रखा गया था लेकिन मैट शॉर्ट के कैरेबियाई टी20 दौरे से बाहर होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया। वहीं उनके अलावा स्पेंसर जॉनसन को भी शामिल किया गया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू करने वाले मिचेल ओवेन मिडिल ऑर्डर में खेलते दिखाई देंगे। मिशेल ओवेन ने बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए पिछले साल होबार्ट को पहला खिताब दिलाया था। उसके बाद उन्हें आईपीएल में भी मौका मिला और अब वो ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते दिखेंगे।
टी20 सीरीज के पहले अभ्यास के दौरान जमैका में ट्रेनिंग के बाद मैट शॉर्ट की मांसपेशियों में खिचांव आ गया था। जिसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया लौटना पड़ा। वहीं आईपीएल के दौरान चोटिल हुए टिम डेविड अभी तक हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर नहीं पाए हैं। वह आईपीएल के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे। जिसने इस सीजन में अपना पहला खिताब जीता था।
वहीं टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है। ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी के साथ पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड सहित कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान मिचेल मार्श ने ‘cricket.com.au’ से बातचीत में कहा कि वे हमेशा इस सोच के साथ मैदान पर उतरते हैं कि वे देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उनका मुख्य लक्ष्य हर सीरीज को जीतना होता है और यही टीम कल्चर है। उन्होंने कहा कि टीम इसी नजरिए के साथ आगे बढ़ना चाहती है।
यह भी पढ़ें: फैंस की नाराजगी के बाद WCL ने मांगी माफी, पाकिस्तान के साथ मुकाबले पर थे खफा
इस सीरीज में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा, जबकि कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। मार्श ने यह भी कहा कि टीम चाहती है कि खिलाड़ी फ्लेक्सिबल रहें और टीम भावना का प्रदर्शन करें। किसी को ऐसा महसूस नहीं होना चाहिए कि उसे खुद को साबित करने की जरूरत है, क्योंकि टीम पहले से ही मजबूत है।
मिच मार्श (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल ओवेन, कूपर कोनोली, बेन ड्वारशुइस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जम्पा