वसीम अकरम और भारतीय टीम के खिलाड़ी (फोटो- सोशल मीडिया)
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला आज खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब दोनों टीमें फाइनल में भिड़ रही हैं। सवाल यही है कि ट्रॉफी किसके पास जाएगी? पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने इस पर बड़ा बयान दिया है।
वसीम अकरम का मानना है कि मौजूदा फॉर्म के आधार पर टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार है। उन्होंने कहा कि भारत का प्रदर्शन अब तक बेहतरीन रहा है और उसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों संतुलित हैं। हालांकि अकरम ने यह भी जोड़ा कि टी20 फॉर्मेट में किसी भी समय मैच पलट सकता है। उन्होंने कहा, “यह भारत-पाकिस्तान का मुकाबला है, भारत मजबूत दिख रहा है लेकिन अगर पाकिस्तान शुरुआती ओवरों में लय पकड़ ले, तो खेल का पासा बदल सकता है।”
अकरम ने खासतौर पर भारतीय ओपनर्स अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल का जिक्र किया। सुपर-4 चरण में इन दोनों ने पाकिस्तान के खिलाफ 105 रनों की साझेदारी कर मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ दिया था। अकरम ने कहा कि पाकिस्तान के गेंदबाजों को फाइनल में इन दोनों में से किसी एक को जल्दी आउट करना होगा, तभी भारत के मिडिल ऑर्डर पर दबाव बनाया जा सकता है।
पूर्व कप्तान ने पाकिस्तान टीम को सलाह दी कि खिताबी मुकाबले में आत्मविश्वास और धैर्य बनाए रखना होगा। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान को शुरुआती विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर धकेलना चाहिए। अगर शुरुआत में बढ़त मिल गई तो हम मैच पर पकड़ बना सकते हैं। टीम को समझदारी से क्रिकेट खेलनी होगी और खुद पर भरोसा रखना होगा।”
VIDEO | Asia Cup 2025: As Pakistan will play India in the finals, legendary Pakistan cricketer Wasim Akram says, “There is an India-Pakistan game in the finals, India are definitely favourites, but anything can happen. Pakistan should take confidence, momentum, back themselves,… pic.twitter.com/V4QdxNd8bb — Press Trust of India (@PTI_News) September 25, 2025
इस सीजन भारत ने अब तक अपराजेय रहते हुए लगातार 6 मैच जीते हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान ने 6 में से 4 मुकाबले जीते और दो हार का सामना किया—दोनों ही बार भारत के खिलाफ। यही वजह है कि वसीम अकरम भारत को मजबूत टीम मानते हैं।
ये भी पढ़ें: एशिया कप के चैंपियन को ट्रॉफी देंगे मोहसिन नकवी, भारतीय टीम करेगी इनकार या स्वीकार?
इतिहास रचने वाला यह फाइनल दुबई में रात 8 बजे से खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान की टक्कर को लेकर हर क्रिकेट फैन की नजरें इस मुकाबले पर होंगी। अकरम का कहना है कि भारत को बढ़त है, लेकिन पाकिस्तान के पास भी उलटफेर करने की पूरी क्षमता है। अब देखना यह होगा कि क्या भारत तीसरी बार पाकिस्तान को मात देकर एशिया कप अपने नाम करता है या फिर पड़ोसी देश इतिहास बदल देता है।