41 साल के इतिहास में पहली बार भारत-पाकिस्तान फाइनल भिड़ंत (फोटो- सोशल मीडिया)
Asia Cup 2025: दुबई में खेले जा रहे एशिया कप 2025 का महामुकाबला तय हो गया है। टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। यह मौका खास इसलिए भी है क्योंकि 41 साल के एशिया कप इतिहास में पहली बार दोनों पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी फाइनल में भिड़ने जा रहे हैं।
एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी और मौजूदा टूर्नामेंट इसका 17वां संस्करण है। यह तीसरी बार है जब टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। इससे पहले 2016 और 2022 में टूर्नामेंट इसी फॉर्मेट में हुआ था। क्रिकेट प्रेमियों के लिए भारत-पाकिस्तान फाइनल किसी सपने से कम नहीं है, क्योंकि इन दोनों टीमों के बीच की टक्कर हमेशा ही रोमांच और जोश से भरपूर होती है।
1984 में यूएई में खेले गए पहले एशिया कप का खिताब भारत ने श्रीलंका को हराकर जीता था। इसके बाद 1986 में श्रीलंका ने पाकिस्तान को मात देकर खिताब अपने नाम किया। 1988 में बांग्लादेश में हुए तीसरे एशिया कप में भारत ने फिर श्रीलंका को हराया।
1990 का चौथा एशिया कप भारत में खेला गया, जिसमें मेजबान टीम ने श्रीलंका को हराकर एक और खिताब जीता। 1995 में यूएई में हुए पांचवें संस्करण में भी भारत ने श्रीलंका को मात दी। हालांकि 1997 में श्रीलंका ने वापसी करते हुए भारत को हराकर छठा एशिया कप जीता।
2000 में बांग्लादेश में हुए सातवें एशिया कप में पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर पहली बार खिताब जीता। इसके बाद 2004 में श्रीलंका ने भारत को हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा किया। 2008 में पाकिस्तान में आयोजित टूर्नामेंट में भी श्रीलंका विजयी रही और भारत को फाइनल में मात दी।
2010 में एक बार फिर भारत का दबदबा देखने को मिला, जब उसने श्रीलंका को हराकर खिताब जीता। 2012 में बांग्लादेश में हुए एशिया कप में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर दूसरी बार खिताब जीता।
2014 में श्रीलंका ने पाकिस्तान को मात देकर एशिया कप जीता। 2016 में पहली बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला गया और भारत ने बांग्लादेश को हराकर खिताब अपने नाम किया। 2018 में यूएई में खेले गए टूर्नामेंट में भारत ने बांग्लादेश को हराकर चैंपियनशिप जीती।
2022 में दूसरी बार टी20 फॉर्मेट में खेला गया एशिया कप रोमांचक रहा, जिसमें श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया। वहीं 2023 में पाकिस्तान और श्रीलंका की सह-मेजबानी में हुए टूर्नामेंट का खिताब भारत ने श्रीलंका को हराकर जीता।
अब तक के आंकड़े बताते हैं कि भारत एशिया कप की सबसे सफल टीम रही है। उसने आठ बार खिताब अपने नाम किया है। श्रीलंका छह खिताब जीतकर दूसरी सबसे सफल टीम है, जबकि पाकिस्तान दो बार विजेता रहा है।
हालांकि भारत और पाकिस्तान ने एशिया कप में कई बार एक-दूसरे का सामना किया है, लेकिन दोनों टीमों का फाइनल में आमना-सामना कभी नहीं हुआ। यही वजह है कि 2025 का यह फाइनल ऐतिहासिक है। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा और क्रिकेटप्रेमियों की नजरें पूरी तरह इस महामुकाबले पर टिकी होंगी।
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: कमाल का खेल फिर भी फेल! जीत कर भी क्यों फिसड्डी है भारतीय टीम? पाकिस्तान का जलवा
इतिहास गवाह है कि भारत-पाकिस्तान के मैच सिर्फ खेल नहीं बल्कि भावनाओं का संगम होते हैं। एशिया कप 2025 का फाइनल इस लिहाज से क्रिकेट इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा। अब देखना होगा कि क्या भारत अपनी खिताबी जीतों की संख्या नौ कर पाता है या पाकिस्तान तीसरी बार खिताब उठाकर इतिहास रचता है।