भारत बनाम पाकिस्तान (फोटो- सोशल मीडिया)
Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार 21 सितंबर को एशिया कप 2025 में दूसरी बार आमने-सामने होने जा रही हैं। दोनों टीमों का पहला सामना 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज में हुआ था, जिसमें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की थी। उस मैच में पाकिस्तान बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग हर विभाग में पिछड़ता नजर आया था।
इस हार का असर सिर्फ अंक तालिका तक सीमित नहीं रहा, बल्कि क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय भी बना। पूर्व भारतीय कप्तान और चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत ने साफ कहा है कि भारत-पाकिस्तान की मशहूर राइवलरी अब पहले जैसी रोमांचक नहीं रही। उनके मुताबिक, पाकिस्तान की मौजूदा टीम इतनी कमजोर है कि अब दर्शक भी इन मुकाबलों में खास दिलचस्पी नहीं ले रहे।
श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि “आगे चलकर पाकिस्तान को बड़ी टीमों के साथ खेलने की जरूरत ही नहीं है। उन्हें एसोसिएट देशों के साथ रखो और उनकी जगह मजबूत टीमों को मौके दो। असल में पाकिस्तान के लिए यह सौभाग्य है कि वह इतने प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का हिस्सा भी है।”
1983 विश्व कप विजेता श्रीकांत ने यहां तक कह दिया कि वर्तमान पाकिस्तानी टीम किसी भी सीनियर इंटरनेशनल टीम की टक्कर की नहीं है। उन्होंने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा- “यह टीम तो चेन्नई लीग की सातवीं डिवीजन की टीम जैसी लगती है। इनमें न तो आत्मविश्वास है और न ही कोई डराने वाली ताकत।”
श्रीकांत की नाराजगी सिर्फ खिलाड़ियों तक सीमित नहीं रही, बल्कि उन्होंने पाकिस्तान के मुख्य कोच **माइक हेसन** को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि हेसन बार-बार यही कहेंगे कि उनकी टीम अच्छी है और भारत के खिलाफ वे बदकिस्मत रहे, लेकिन असलियत यह है कि उनके नेतृत्व में पाकिस्तान कहीं नहीं पहुंच सकता।
गौरतलब है कि माइक हेसन को मई 2025 में पाकिस्तान का हेड कोच बनाया गया था। इससे पहले वह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कोच भी रह चुके हैं।
भारत-पाकिस्तान मुकाबले को सालों से क्रिकेट का “सबसे बड़ा युद्ध” कहा जाता रहा है। लेकिन श्रीकांत का मानना है कि मौजूदा दौर में इस प्रतिद्वंद्विता का जादू खत्म होता दिख रहा है। जब एक टीम लगातार कमजोर प्रदर्शन कर रही हो तो मुकाबले का रोमांच भी घट जाता है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान का सपना, बनाया बड़ा ‘मास्टरप्लान’, भारत को हराने के लिए कर रहा बड़ी साजिश!
अब देखना दिलचस्प होगा कि रविवार को एशिया कप 2025 के सुपर-4 स्टेज में पाकिस्तान क्या नया बदलाव दिखा पाता है या फिर भारत अपनी दबदबे वाली जीत का सिलसिला बरकरार रखता है।