ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (फोटो- सोशल मीडिया)
Ashes Series 2025: ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में एशेज 2025-26 सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच आज से शुरू हो गया। मुकाबले की शुरुआत इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले के साथ की। हालांकि उनका यह निर्णय शुरू में गलत साबित हुआ, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने नई गेंद से कहर बरपाते हुए इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया।
टॉस हारकर गेंदबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले ओवरों में ही शानदार सफलता मिल गई। मिचेल स्टार्क ने बेन डकेट और ओली पोप को शून्य पर आउट कर इंग्लैंड की पारी को शुरू में ही हिला दिया। इसके बाद हालांकि इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए 76 रनों की अहम पारी खेली और टीम को शुरुआती झटकों से बाहर निकाला।
इंग्लैंड की ओर से नंबर 4 पर उतरे अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी कर पहली पारी को मजबूत किया। रूट ने अपने स्वभाविक अंदाज में टिककर बल्लेबाजी करते हुए 202 गेंदों पर 135 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके इस प्रदर्शन से इंग्लैंड पहले दिन मुकाबले में मजबूत स्थिति में पहुंच गया। रूट के साथ हैरी ब्रूक ने भी 31 रनों का योगदान दिया, जबकि कप्तान स्टोक्स सिर्फ 19 रन ही जोड़ सके। दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 325 रन बना लिए थे।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क को दूसरे छोर से वैसी सहायता नहीं मिली, जैसी आमतौर पर कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के साथ खेलने पर मिलती है। स्टार्क ने पूरे दिन बेहतरीन लय में गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए, लेकिन बाकी गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में नाकाम रहे।
ये भी पढ़ें: जो रूट की सेंचुरी, हेडन पर संकट! बिना कपड़ों के घूमने वाले बयान पर मैथ्यू हेडन का आया पहला रिएक्शन
इस मैच में जो रूट का प्रदर्शन इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि रहा। अपने 13 साल के टेस्ट करियर में पहली बार रूट ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर शतक जमाने का कारनामा किया। यह शतक उनके करियर का बेहद खास पड़ाव साबित हुआ। इंग्लैंड की पारी के अंत में नंबर 11 बल्लेबाज जोफ्रा आर्चर ने भी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों पर 32 रन बनाए और नाबाद लौटे, जिससे टीम को मजबूत स्कोर खड़ा करने में मदद मिली।