
मिथुन मन्हास ने रोहन जेटली को दी बधाई (फोटो- सोशल मीडिया)
Arun Jaitley Stadium Hosts More Than 300 First-Class Matches: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम ने एक नया इतिहास बनाया है। अरुण जेटली स्टेडियम ने 300 से ज्यादा फर्स्ट क्लास मैचों की मेजबानी करते हुए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। इस मौके पर बीसीसीआई के अध्यक्ष मिथुन मन्हास ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के प्रमुख रोहन जेटली को बधाई दी है।
मिथुन मन्हास ने मीडिया एजेंसी से बात करते हुए कहा कि मैं डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली और उनकी पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं। अरुण जेटली स्टेडियम में 300 से ज़्यादा प्रथम श्रेणी मैच खेले जा चुके हैं। यह एक बड़ी उपलब्धि है और सच में तारीफ के काबिल है, खासकर जिस तरह उन्होंने जुड़ने के बाद मेहनत की है। मैं इस खास मौके पर मुझे बुलाने के लिए उनका धन्यवाद करता हूँ और उन्हें फिर से बधाई देता हूं।
सितंबर में हुई बीसीसीआई की 94वीं वार्षिक आम बैठक के बाद रोहन जेटली को हाल ही में बोर्ड की बुनियादी ढांचा समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। उसी बैठक में रोजर बिन्नी की जगह मन्हास को बीसीसीआई अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। अब जेटली की अगुवाई वाली समिति में मन्हास, राजीव शुक्ला, देवजीत सैकिया, प्रभतेज भाटिया, ए. रघुराम भट, अनिरुद्ध चौधरी और सना सतीश बाबू शामिल हैं। इससे पहले इस समिति की ज़िम्मेदारी रोजर बिन्नी के पास थी।
जेटली का काम देशभर के क्रिकेट मैदानों की देखरेख करना है। वो नए स्टेडियम और सुविधाओं के निर्माण के साथ-साथ पुरानी सुविधाओं को बेहतर बनाने पर ध्यान दे रहे हैं। दिसंबर में उन्हें डीडीसीए (दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन) का अध्यक्ष दोबारा चुना गया था, जहां उन्हें 1,577 वोट मिले, जबकि पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आज़ाद को 777 वोट मिले।
यह भी पढ़ें: BCCI अध्यक्ष ने जय शाह की तारीफ में बांधे पुल, कहा- महिला क्रिकेट में बदलाव का श्रेय उनको जाता है
हाल ही में, जेटली और मन्हास ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की। इस बैठक में उन्होंने राज्य में विश्व स्तरीय क्रिकेट ढांचा विकसित करने और युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए एक रोडमैप तैयार करने पर चर्चा की। यह पहल जम्मू-कश्मीर में क्रिकेट सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।
बीसीसीआई प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू और श्रीनगर जैसे शहरों में आधुनिक प्रशिक्षण केंद्र, बेहतर पिचें और उन्नत सुविधाएँ विकसित करने का पूरा सहयोग देने का वादा किया। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस पहल की सराहना की और कहा कि खेलों का विकास युवाओं की भागीदारी बढ़ाने और समाज में एकता लाने में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने बीसीसीआई के प्रयासों को सराहा, जो स्थानीय खिलाड़ियों को अधिक अवसर देने और जम्मू-कश्मीर के उभरते क्रिकेटरों को आगे लाने की दिशा में काम कर रही है।






