अर्शदीप सिंह (फोटो- सोशल मीडिया)
India vs South Africa 2nd T20 Match: भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह गुरुवार, 11 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मुकाबले में उतरे। फैंस को उनसे शानदार गेंदबाजी की उम्मीद थी। लेकिन न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में बने महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। अर्शदीप ने 13 गेंदों वाला ओवर फेंका, जिसने सभी का सिर शर्म से झुका दिया।
इस ओवर के दौरान अर्शदीप ने 7 वाइड फेंकी। इस प्रदर्शन के साथ वे भारत के पहले गेंदबाज बन गए, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैच में 13 गेंदों का ओवर फेंका। यह रिकॉर्ड टी20 क्रिकेट में बेहद दुर्लभ है और गेंदबाज के लिए बेहद शर्मनाक माना जाता है। अर्शदीप के इस ओवर ने फैंस और विशेषज्ञों दोनों को हैरान कर दिया।
अर्शदीप सिंह अब दुनिया के दूसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 13 गेंदों का ओवर फेंका। इसमें 6 लीगल डिलीवरी और 7 वाइड शामिल थीं। इससे पहले यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नवीन उल हक के नाम था, जिन्होंने पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ 13 गेंदों का ओवर फेंका था, जिसमें 6 वाइड और 1 नो-बॉल थी।
टी20 इंटरनेशनल में किसी अन्य पूर्ण सदस्य टीम के गेंदबाज ने इतना लंबा ओवर नहीं फेंका। पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका के सिसांडा मागला ने 2021 में जोहान्सबर्ग में 12 गेंदों का ओवर फेंका था। हालांकि, अर्शदीप सिंह ने मागला से भी आगे निकलते हुए नवीन उल हक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। यह ओवर उनके करियर का सबसे खराब प्रदर्शन बन गया है, लेकिन फैंस और विश्लेषक इसे टी20 क्रिकेट की दुर्लभ घटनाओं में शामिल कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: क्विंटन डी कॉक ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, 18 महीने बाद फॉर्म में लौटे, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पहले दो ओवरों में 20 रन दे चुके थे। ड्रिंक्स ब्रेक के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उन्हें फिर से गेंदबाजी के लिए लगाया। 11वें ओवर में अर्शदीप ने 18 रन दिए, जिसमें 7 रन वाइड से आए। इसके अलावा एक छक्का, तीन सिंगल और एक डबल रन भी शामिल थे। इस ओवर के कारण भारत का ओवर रेट प्रभावित हुआ और बाद में फील्डर को सीमा रेखा पर अधिक सतर्क रहना पड़ा। कुल मिलाकर यह ओवर टीम के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ।