भारतीय महिला टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Indian women’s team head coach, Amol Muzumdar: भारतीय महिला टीम वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। वर्ल्ड कप का मुकाबला 30 सितंबर से खेला जाएगा। उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज एक कड़ी परीक्षा होगी। इस सीरीज को लेकर भारतीय महिला टीम के कोच अमोल मजूमदार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की श्रृंखला टीम के लिए एक ‘कड़ी परीक्षा’ करार देते हुए कहा कि वे 30 सितंबर से गुवाहाटी में शुरू होने वाले महिला विश्व कप की तैयारी कर रही हैं। भारत विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेलेगा, जिसकी शुरुआत 14 सितंबर से होगी। इसके बाद अगले मैच 17 और 20 सितंबर को खेले जाएंगे।
मजूमदार ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुझे लगता है यह विश्व कप के लिए एक बेहतरीन तैयारी है। यह हमारे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण श्रृंखला है और हम इस श्रृंखला का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, दुनिया की शीर्ष टीमों में से एक के खिलाफ खेल रहे हैं। इंग्लैंड का हमारा दौरा शानदार रहा, हमें सकारात्मक परिणाम मिले जो हम चाहते थे और हम इस श्रृंखला का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: भारत-पाक मुकाबले से पहले बल्लेबाजी कोच का बड़ा खुलासा, कहा- BCCI ने जैसे ही…
उन्होंने कहा कु इंग्लैंड में हमें अच्छे परिणाम मिले, वनडे में 2-1 से जीत और हमने टी20 श्रृंखला जीती। यह एक शानदार टीम प्रयास था। स्मृति मंधाना ने ट्रेंट ब्रिज में और हरमन (हरमनप्रीत कौर) ने डरहम में शतक लगाया था। सभी ने योगदान दिया और यही इस श्रृंखला की सबसे अच्छी बात थी। राधा यादव ने अहम भूमिका निभाई, क्रांति गौड़ ने भी योगदान दिया। सभी जरूरी चीजें सही रही।
कोच ने कहा कि विश्व कप में सफलता के लिए टीम को सामूहिक प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि हमें सफलता के लिए सामूहिक रूप से बहुत प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि भारत विश्व कप की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में मिलने वाले मौकों का पूरा फायदा उठाएगा। तैयारी तो वही है, लेकिन हां, ऑस्ट्रेलिया पिछले कई वर्षों से प्रभावशाली टीम रही है, लेकिन हम अपनी तैयारी और उसे कैसे अंजाम देंगे, इस पर ध्यान केंद्रित करते हैं। (भाषा इनपुट के साथ)