एलेक्स कैरी (फोटो- सोशल मीडिया)
Alex Carey Create History: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है, जहां कंगारू टीम ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 371 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 286 रन पर सिमट गई, जिससे ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 85 रनों की अहम बढ़त मिली।
दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का दबदबा जारी रहा। चार विकेट गंवाने के बावजूद टीम ने 271 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 356 रनों तक पहुंच चुकी है। इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट बनकर सामने आया है।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में एलेक्स कैरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उन्होंने 143 गेंदों का सामना करते हुए 106 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान कैरी के बल्ले से 8 चौके और 1 छक्का देखने को मिला। उनकी इस शतकीय पारी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 371 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। कैरी ने न केवल पारी को संभाला, बल्कि इंग्लैंड के गेंदबाजों पर दबाव भी बनाया और टीम को बड़ी बढ़त दिलाने की नींव रखी।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। जैक वेदराल्ड सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जबकि मार्नस लाबुशेन 13 रन ही बना सके। इसके बाद उस्मान ख्वाजा ने पारी को संभालने की कोशिश की और 51 गेंदों में 40 रन बनाए।
इसके बाद एक बार फिर एलेक्स कैरी ने जिम्मेदारी संभाली और संयमित बल्लेबाजी करते हुए टीम की बढ़त को और मजबूत किया। वह फिलहाल 91 गेंदों में 52 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं और ऑस्ट्रेलिया को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा चुके हैं।
एलेक्स कैरी ने इस टेस्ट में एक खास उपलब्धि भी अपने नाम की है। वह ऑस्ट्रेलिया के तीसरे ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने किसी एशेज टेस्ट मैच की दोनों पारियों में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं। इससे पहले यह उपलब्धि इयान हीली ने 1995 में और ब्रैड हैडिन ने 2013 में हासिल की थी।
ये भी पढ़ें: तीसरे दिन का खेल खत्म, सीरीज हार की कगार पर पहुंची इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया 356 रन आगे
करीब 12 साल बाद किसी ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया है। कैरी के इस शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया न सिर्फ इस टेस्ट, बल्कि पूरी सीरीज में भी जीत के बेहद करीब नजर आ रहा है।