एडन मार्करम (फोटो- सोशल मीडिया)
SA vs ENG: बीते मंगलवार को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को शिकस्त दी। साउथ अफ्रीका ने हेडिंग्ले में खेले गए मुकाबले के दौरान इंग्लैंग तो 7 विकेट से धूल चटाई। इसके साथ ही उसने सीरीज में 1-0 के साथ बढ़त बना ली है।
मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की। जिसके बाद इंग्लिश टीम स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 132 रन का स्कोर खड़ा कर सकी। ये स्कोर साउथ अफ्रीका के बेहद आसान रहा। इंग्लैंड के द्वारा दिए गए स्कोर का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम के लिए एडम मार्करम ने विस्फोटक अंदाज में शुरुआत की। उन्होंने पहले ही ओवर से ही इंग्लैंड के गेंदबाजों की खबर लेना शुरु कर दिया। मार्करम ने मुकाबले में 55 गेंदों का सामना करते हुए 86 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी में 55 गेंदों में 13 चौके 2 छक्के शामिल थे।
एडम मार्करम और रियान रिकल्टन के बीच पहले विकेट के लिए अच्छी साझेदारी हुई। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़े। इसके बाद, 131 के स्कोर पर आदिल रशीद ने टीम को 2 झटके दिए। कप्तान बवुमा को उन्होंने 6 रन पर आउट किया। इसके ठीक अगली गेंद पर स्टब्स को बोल्ड कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए डेवाल्ड ब्रेविस ने रशीद पर छक्का लगाकर टीम को मैच जीता दिया। रिकल्टन 59 गेंद पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका ने 20.5 ओवर में 3 विकेट पर 137 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीता।
An utterly dominant performance from South Africa.#ENGvSA pic.twitter.com/Zy8jfH6hzf
— Wisden (@WisdenCricket) September 2, 2025
इससे पहले टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड 24.3 ओवर में 131 रन पर सिमट गई थी। इंग्लैंड 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाती, अगर ओपनर जेमी स्मिथ ने 48 गेंदों पर 10 चौके की मदद से 54 रन की पारी नहीं खेली होती। रूट 14, कप्तान ब्रूक 12, और बटलर 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दो अंकों में नहीं पहुंच सका।
यह भी पढ़ें: अफगानी पठानों के सामने बेबस दिखा पाकिस्तान, एशिया कप से पहले झेली तगड़ी शिकस्त
दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज और वियान मुल्डर ने बेहतरीन गेंदबाजी की। महाराज ने 5.3 ओवर में महज 22 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं, मुल्डर ने 7 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए। नांद्रे बर्गर और लुंगी एंगिडी को 1-1 विकेट मिला।
एजेंसी इनपुट के साथ