शुभमन गिल (सोर्स: सोशल मीडिया)
बर्मिंघम: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला भारतीय टीम ने अपने नाम किया। बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 336 रनों से जीत हासिल की। भारत ने इस जीत के साथ पांच मैच की श्रृंखला 1-1 से बराबर की। एजबेस्टन में यह भारत की पहली टेस्ट जीत है। इंग्लैंड ने लीड्स में पहला टेस्ट पांच विकेट से जीता था।
भारत ने कप्तान शुभमन गिल के दोनों पारियों में शतक (269 रन और 161 रन) की मदद से इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में मेहमान टीम 271 रन पर सिमट गई। भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए और दूसरी पारी छह विकेट पर 427 रन पर घोषित की। इंग्लैंड ने पहली पारी में 407 रन बनाए थे।
आकाश दीप ने मैच में 10 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद सिराज पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 1 विकेट झटका। तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लंदन में शुरू होगा।
भारतीय कप्तान शुभमन गिल को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। जीत के बाद कप्तान गिल ने कहा कि पहले गेम के बाद हमने जितनी भी बातें कीं, वे सभी सही थीं। हमारी गेंदबाजी और फील्डिंग देखने लायक थी। हमें पता था कि अगर हम इस तरह के विकेट पर 400-500 रन बना लेते हैं, तो हम खेल में बने रहेंगे। हर बार हम इतने सारे कैच नहीं छोड़ेंगे।
2️⃣6️⃣9️⃣ runs in the 1st Innings
1️⃣6️⃣1️⃣ runs in the 2nd InningsFor his phenomenal batting and record breaking innings in the second Test, Captain Shubman Gill is the Player of the Match 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF #TeamIndia | #ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/vjmdn7xce8
— BCCI (@BCCI) July 6, 2025
कप्तान ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट लेने वाले आकाश दीप की सराहना की। उन्होंने कहा कि आकाश ने बहुत दिल से गेंदबाजी की। जिस क्षेत्र और लंबाई में उन्होंने हिट किया, वह गेंद को दोनों तरफ घुमा रहा था। इस तरह के विकेट पर ऐसा करना मुश्किल है।
शुभमन गिल ने कहा कि मैं अपने खेल के साथ सहज महसूस कर रहा हूं। अगर हम मेरे योगदान से सीरीज जीतते हैं, तो मुझे खुशी होगी। मैंने पहले भी कहा है, एक बल्लेबाज के रूप में खेलना चाहता हूं, एक बल्लेबाज के रूप में सोचना चाहता हूं। कप्तान ने बुमराह को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने बुमराह के लार्ड्स में खेलने को लेकर पूछ गए सवाल के जवाब में कहा निश्चित रूप से…इसके लिए बहुत उत्साहित हूं। संभवतः दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित स्टेडियम। एक बच्चे के रूप में आप इसका सपना देखते हैं।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि भारत को 200/5 पर होने के बावजूद हम उन्हें रोक नहीं पाना और फिर इंग्लैंड का होना 80/5 होना, वहां से वापसी करना मुश्किल था। जब 200/5 के स्कोर पर टीम के पास होने पर आप कमांडिंग पोजिशन में होते हैं। लेकिन जैसे-जैसे विकेट गहराता गया, विकेट वैसा नहीं रहा जैसा हमने खेला। यह शायद भारत के लिए ज़्यादा अनुकूल था।
स्टोक्स ने कहा कि हमने सब कुछ आजमाया, प्लान बदले, लेकिन जब विपक्षी टीम आपके ऊपर हावी हो, तो वापसी करना मुश्किल होता है। शुभमन ने बल्ले से अविश्वसनीय खेल दिखाया। दिन के अंत में खुद को बल्लेबाजी करते हुए पाना हमेशा मुश्किल होता है। जेमी जब से टीम में आए हैं, तब से अविश्वसनीय रहे हैं। अपनी कीपिंग में वह बहुत कम नज़र आते हैं, जो कि आप एक कीपर से चाहते हैं।