मोईन अली और फाफ (फोटो- सोशल मीडिया)
Moeen Ali Chooses PSL over IPL: इंग्लैंड के पूर्व ऑल राउंडर खिलाड़ी मोईन अली ने भी आईपीएल से हटने का फैसला कर लिया है। मोईन अली ने आधिकारिक रूप से पुष्टि करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2026 में खेलेंगे। इसके कारण वो आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में हिस्सा नहीं लेंगे। मोईन से पहले फाफ डु प्लेसिस भी आईपीएल 2026 से पहले ही हट गए हैं।
मोईन अली आईपीएल से बाहर होते लिखा कि मैं पीएसएल के नए सीजन में शामिल होने के लिए काफी उत्साहित हूं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं PSL के नए सत्र में शामिल होने के लिए बेहद उत्साहित हूं। यह लीग टॉप-लेवल T20 क्रिकेट के लिए जानी जाती है, जिसमें हर टीम में हाई-क्वालिटी कॉम्पिटिशन और वर्ल्ड-क्लास टैलेंट मौजूद है। पाकिस्तान में खेलना हमेशा अविश्वसनीय अनुभव होता है, क्रिकेट की क्वालिटी शानदार होती है और दर्शकों का जुनून आपको अपना बेहतरीन प्रदर्शन देने के लिए प्रेरित करता है। मैं इस अनुभव का हिस्सा बनने और यादगार पलों को बनाने के लिए तैयार हूं।
मोईन अली ने अब तक आईपीएल में तीन टीमों के लिए खेल चुके हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से कुल 8 सीजन खेला है। इस दौरान उन्होंने 73 मैचों में 1,167 रन और 41 विकेट लिए, और अक्सर मिडिल-ऑर्डर को स्थिर रखने और महत्वपूर्ण ओवर देने में अहम भूमिका निभाई। 2025 सीजन में उन्होंने KKR के लिए छह मैच खेले, जबकि आईपीएल के बाहर उन्होंने इंग्लैंड के लिए 92 टी20आई मैच खेले और पहले भी मुल्तान सुल्तांस के साथ PSL में 9 मैच खेले हैं।
मोईन के कदम से पहले, फाफ डु प्लेसिस ने भी IPL ऑक्शन से अपना नाम वापस ले लिया। उनके IPL करियर की शुरुआत 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से हुई और उन्होंने जल्दी ही टीम के अहम खिलाड़ी के रूप में खुद को साबित किया। CSK के 7 सीज़न तक रिप्रेजेंट करने और कुछ समय के लिए राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए खेलने के बाद उन्होंने 2021 में 633 रन बनाकर IPL में अपनी शानदार उपलब्धियों में इजाफा किया।
यह भी पढ़ें: रायपुर पहुंचते ही विराट कोहली का भव्य स्वागत, बच्चों ने खास अंदाज से जीता दिल; देखें VIDEO
CSK से रिलीज होने के बाद उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 2022-2024 तक कप्तानी की और 2023 में 730 रन बनाकर अपनी लीडरशिप और बल्लेबाजी का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 2025 में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले, लेकिन चोट के कारण उनका सत्र सीमित रहा। कुल मिलाकर 154 आईपीएल मैचों में उनका रिकॉर्ड 4,773 रन, 35.10 की एवरेज और 135.79 के स्ट्राइक रेट के साथ रहा।
फाफ ने कहा कि IPL में 14 सीज़न के बाद मैंने इस साल ऑक्शन में हिस्सा न लेने का फैसला किया। यह एक बड़ा कदम है, और मैं पीछे मुड़कर देखकर बहुत शुक्रगुजार महसूस करता हूं। PSL में खेलते हुए मैं नए चैलेंज का सामना करने और खुद को और बेहतर बनाने के लिए उत्साहित हूं।