टीम इंडिया (कॉन्सेप्ट फोटो)
Team India Probable Playing-11: टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। वही टीम जो न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलेगी, वही टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलेगी। भारतीय टीम में चार ऑलराउंडर हैं, जबकि संजू सैमसन और ईशान किशन दो विकेटकीपर हैं।
इसमें कोई शक नहीं कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम काफी संतुलित दिख रही है और इसमें अपना खिताब बचाने की पूरी क्षमता है। भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में इस भारतीय टीम को हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा। लेकिन सवाल यह है कि इन 15 में से अंतिम एकादश में कौन शामिल होगा?
भारत टी20 वर्ल्ड कप में एक मज़बूत प्लेइंग-XI उतारेगा, जिसमें अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन के ओपनिंग करने की संभावना है। शुभमन गिल के टीम से बाहर होने के बाद अब सैमसन के लिए रास्ता साफ हो गया है और वह शायद टीम के रेगुलर ओपनर होंगे।
भारतीय बैटिंग लाइनअप में बाकी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव नंबर तीन पर आ सकते हैं, जबकि नंबर चार पर तिलक वर्मा दिख सकते हैं। हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह में से किसी एक को फिनिशिंग टच की जिम्मेदारी निभानी होगी। जिसके कंधे पर यह जिम्मा आएगा वह नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देगा। इसके अलावा अक्षर पटेल और शिवम दुबे हरफनमौला खेल दिखाएंगे।
गेंदबाजी की बात करें तो अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती के साथ स्पिन बॉलिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी का जलवा दिखाएंगे। हार्दिक पांड्या तीसरे सीमर होंगे, जो टीम के लिए एक अहम बॉलिंग ऑप्शन होंगे।
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें: शुभमन की वजह से ईशान को मिला अभयदान, गिल ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी; जानें कैसे हुआ उलटफेर
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा।