शाहीन शाह अफरीदी को पहली गेंद पर छक्का लगाकर अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास (फोटो- सोशल मीडिया)
Abhishek Sharma Syed Mushtaq Ali Trophy: टीम इंडिया इन दिनों जहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में व्यस्त है, वहीं कई खिलाड़ी घरेलू टी20 मुकाबलों में अपनी फॉर्म निखार रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं भारत के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक बार फिर अपने आक्रामक अंदाज से सभी का ध्यान खींचा। वह इस टूर्नामेंट में पंजाब की ओर से खेल रहे हैं और लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
पंजाब और बड़ौदा के बीच खेले गए मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने प्रभसिमरन सिंह के साथ पारी की शुरुआत की। जहां प्रभसिमरन 16 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए, वहीं अभिषेक ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखते हुए लगातार बड़े शॉट लगाए और शुरुआती ओवरों में ही रनगति को काफी ऊपर पहुंचा दिया।
उनकी बल्लेबाजी का अंदाज़ इतना तीव्र था कि मात्र 18 गेंदों में उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। हालांकि वह 19वीं गेंद पर आउट हो गए, लेकिन तब तक पंजाब की स्थिति बेहद मजबूत हो चुकी थी।
अभिषेक की पारी में चौके और छक्के जमकर देखने को मिले। उन्होंने कुल 5 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 260 से भी ज्यादा रहा, जिसने उनकी पारी को और खास बना दिया। उनके आउट होने तक पंजाब की रनगति इतनी तेज हो चुकी थी कि टीम का स्कोर आसानी से बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ रहा था।
वहीं, नंबर तीन पर उतरे अनमोलप्रीत सिंह ने भी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने तेज गति से अपना अर्धशतक पूरा किया और पारी के मध्य ओवर्स में रनगति को बनाए रखा।
अभिषेक शर्मा इससे पहले भी इस टूर्नामेंट में बड़ा स्कोर खेल चुके हैं। उन्होंने हाल ही में 148 रन की यादगार पारी खेली थी, जो टूर्नामेंट की सबसे चर्चित पारियों में से एक रही। हालांकि हरियाणा और हिमाचल के खिलाफ वह कम स्कोर पर आउट हुए थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने जिस तरह वापसी की है, वह उनके आत्मविश्वास को दर्शाता है।
ये भी पढ़ें: इंजरी के बाद हार्दिक पांड्या ने खेली तूफानी पारी, बल्ले से मचाया हड़कंप, टीम को दिलाई यादगार जीत
उनकी लगातार बेहतर होती फॉर्म को देखते हुए यह माना जा रहा है कि जल्द ही घोषित होने वाली भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज की टीम में उनका शामिल होना लगभग तय है। अगर चयनकर्ता अभिषेक शर्मा को मौका देते हैं, तो उम्मीद है कि वह भारत के लिए भी इसी लय में रन बनाते दिखेंगे।