अभिषेक शर्मा (फोटो-सोशल मीडिया)
Abhishek Sharma Close To Breaking Virat Kohli T20 Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। पहले दो मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका ने एक-एक जीत दर्ज की है। धर्मशाला में भारतीय टीम जीत हासिल करके सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेगी। वहीं इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
अभिषेक शर्मा एक बड़े रिकॉर्ड से महज 87 रन दूर हैं। अगर धर्मशाला में अभिषेक शर्मा 87 रन बना लेते हैं तो वो विराट कोहली का 9 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देंगे। अभिषेक शर्मा एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज़्यादा T20 रन बनाने के विराट कोहली के नौ साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ़ 87 रन दूर हैं। कोहली ने 2016 में 31 मैचों में 89.66 की शानदार औसत से 1,614 रन बनाकर T20 का यह बेंचमार्क सेट किया था, जिसमें चार शतक और 14 अर्धशतक शामिल थे।
वहीं अभिषेक ने इस साल 39टी20 मुकाबले में 41.43 की औसत से 1,533 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं।अभिषेक अब रविवार, 14 दिसंबर को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे T20I में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अभिषेक शर्मा इस मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल करने का कोशिश करेंगे।
मुल्लांपुर स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 8 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हो गए। इस पारी के दौरान अभिषेक शर्मा ने 2 छक्के लगाए। इन छक्कों के साथ वह एक कैलेंडर वर्ष में T20I में 50 छक्के पूरे करने वाले भारतीय पावर हिटर के एक खास ग्रुप में शामिल हो गए।
यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भारत पहुंचे विराट कोहली, जानें कब और कहां खेला जाएगा दिल्ली का मुकाबला
साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन मिला जुला रहा है। हालांकि उनके बल्ले से कोई बड़ा स्कोर देखने को नहीं मिले हैं। पहले दोनों मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 17-17 रन बनाए। कटक में पहले T20I में, वह सस्ते में आउट हो गए, जबकि भारत ने 175/6 का स्कोर बनाया और मैच 101 रनों से जीत लिया। जबकि भारत को दूसरे मुकाबले में 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। अब इस मैच में अभिषेक की नजरें बड़े स्कोर पर होगा।