अभिषेक नायर (फोटो-सोशल मीडिया)
Abhishek Nayar Appointed Head Coach Of UP Warriorz: भारत के पूर्व खिलाड़ी एवं भारतीय टीम के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर को यूपी वारियर्स का मुख्य कोच बनाया गया है। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की फ्रेंचाइजी यूपी वारियर्स ने शुक्रवार को नायर को अपना मुख्य कोच बनाने की घोषणा की है।
41 वर्षीय पूर्व भारतीय ऑलराउंडर नायर को अप्रैल 2025 में भारत के सहायक कोच के पद से हटा दिया गया था। वह एक साल भी भारतीय टीम के साथ नहीं रह सके। अब अभिषेक नायर जॉन लुईस की जगह लेंगे। जिनसे फ्रेंचाइजी ने हाल में नाता तोड़ दिया है। लुईस ने डब्ल्यूपीएल के पहले तीन सीज़न में यूपी वारियर्स के मुख्य कोच के रूप में काम किया, लेकिन खिताब जीतने में असफल रहे।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने वाले नायर ने 2019 में संन्यास लेने से पहले भारत के लिए तीन एकदिवसीय मैच भी खेले।2019 में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास लेने वाले नायर इससे पहले 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स अकादमी के मुख्य कोच के रूप में काम कर चुके हैं और फिर केकेआर के सहायक स्टाफ में सहायक कोच के रूप में शामिल हुए थे।
नायर ने सीपीएल 2022 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (टीकेआर) के मुख्य कोच के रूप में भी काम किया। यह पहला मौका नहीं जब नायर वॉरियर्स की टीम के साथ काम करेंगे। वह टूर्नामेंट के पहले सीजन के दौरान भी टीम की मदद कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: आयुष म्हात्रे ने तोड़ा वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड, यूथ टेस्ट में ऐसा करने वाले…
टीम के सीओओ और क्रिकेट डायरेक्टर क्षेमल वैंगणकर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा कि यूपी वॉरियर्स के लिए अभिषेक नायर को हेड कोच बनाना एक स्वाभाविक और रोमांचक कदम है। जब अभिषेक जैसे अनुभवी व्यक्ति उपलब्ध हुए, तो हमें ज़रा भी संकोच नहीं हुआ। भारतीय क्रिकेट में बहुत कम लोग ऐसे हैं जो खिलाड़ियों को निखारने और जीत की संस्कृति बनाने का इतना अनुभव रखते हैं।
नायर ने कहा कि मैंने पहले यूपी वॉरियर्स के साथ काम किया था और काम करने का आनंद लिया था। मैं इस नई भूमिका को लेकर उत्साहित हूं। डब्ल्यूपीएल महिला क्रिकेट के लिए एक शानदार मंच है और मैं एक मजबूत टीम बनाने के लिए मैनेजमेंट के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।