भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
Delhi Test Big Records: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने एक बार फिर अपना दबदबा साबित कर दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की और पहली पारी से ही मैच पर अपनी पकड़ बना ली।
अंत में कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। इस मुकाबले में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बने, जिनमें से कुछ ने क्रिकेट इतिहास में नई इबारत लिख दी। खास बात ये रही कि वेस्टइंडीज का 23 सालों से चला आ रहा जीत का सूखा भारतीय सरजमीं पर आगे भी जारी रहेगा।
1. शुभमन गिल की कप्तानी में पहली टेस्ट सीरीज जीत
शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम इंडिया ने अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की। इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही थी, लेकिन इस बार उन्होंने टीम को 2-0 की क्लीन स्वीप दिलाई।
2. वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 10वीं टेस्ट सीरीज जीत
भारत ने 2002 से अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका भी यही रिकॉर्ड साझा करता है, जिसने वेस्टइंडीज को लगातार 10 सीरीज में हराया है।
𝗠.𝗢.𝗢.𝗗. 😎 Shubman Gill’s first Test series win as #TeamIndia captain 😊🏆#INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @ShubmanGill pic.twitter.com/Mz3hRpggLM — BCCI (@BCCI) October 14, 2025
3. वेस्टइंडीज का भारत के खिलाफ 23 सालों से हार का सिलसिला जारी
साल 2002 से वेस्टइंडीज भारत को किसी भी टेस्ट में नहीं हरा पाई है। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 27 टेस्ट मुकाबलों में भारत अपराजित रहा है।
4. रोस्टन चेस के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेस अपने पहले 5 टेस्ट मैचों में हारने वाले दूसरे वेस्टइंडीज कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले क्रैग ब्रैथवेट भी अपने पहले 5 टेस्ट कप्तान के रूप में हार चुके हैं।
5. भारतीय सरजमीं पर वेस्टइंडीज की लगातार 6वीं हार
भारत ने अपने घरेलू मैदानों पर वेस्टइंडीज को लगातार 6 टेस्ट मैचों में शिकस्त दी है। यह किसी भी विदेशी टीम के खिलाफ भारत की सबसे प्रभावशाली जीत की लड़ी में से एक है।
ये भी पढ़ें: क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
6. जॉन कैंपबेल बने 19 साल बाद शतक लगाने वाले वेस्टइंडीज ओपनर
दिल्ली टेस्ट में जॉन कैंपबेल ने शतक जमाकर 19 साल पुराना सूखा खत्म किया। वे 2005 के बाद पहले वेस्टइंडीज सलामी बल्लेबाज बने, जिन्होंने भारतीय सरजमीं पर टेस्ट शतक लगाया।