एडिलेट के मैदान पर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाज (फोटो- सोशल मीडिया)
India vs Australia 2nd ODI Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच एडिलेट में खेला जाना है। ये मुकाबला 23 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरु होगा। इससे पहले भारत ने 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना सीरीज का पहला वनडे मुकाबला खेला था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से एकतरफा अंदाज में शिकस्त दी थी। अब टीम इंडिया को सीरीज में बने रहने के लिए एडिलेट का मुकाबला जीतना बेहत जरूरी है। इसी कड़ी में आइए जान लेते हैं कि आखिर वो कौन से पांच बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस मैदान पर वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हो।
इस लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क हैं। उन्होंने साल 2003 से 2015 के बीच इस दिग्गज खिलाड़ी ने एडिलेड में 16 वनडे मैच खेले, जिसमें 52.16 की औसत के साथ 626 रन बनाए। इस दौरान क्लार्क के बल्ले से एक शतक और 3 अर्धशतक निकले। क्लार्क इस मैदान पर 42 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं।
वहीं, लिस्ट में दूसरे स्थान पर डीन जोंस हैं। दाएं हाथ के इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने साल 1984 से 1992 के बीच एडिलेड में 12 मैच खेले, जिसमें 112.60 की औसत के साथ 563 रन जोड़े। जोंस इस मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 99 रन की पारी भी खेल चुके हैं।
इस महानतम बल्लेबाज ने एडिलेड में साल 1980 से 1993 के बीच कुल 19 मैच खेले, जिसकी 16 पारियों में 34.53 की औसत के साथ 518 रन जुटाए। इस दौरान बॉर्डर के बल्ले से एक शतक और 3 अर्धशतक निकले। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने एडिलेड में 39 चौके और 6 छक्के जमाए हैं।
साल 1988 से 2002 के बीच वॉ ने एडिलेड के मैदान पर 13 मुकाबले खेले, जिसमें 52.55 की औसत के साथ 473 रन बनाए। एडिलेड में मार्क वॉ ने 2 शतक और 3 अर्धशतक जमाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 36 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला।
ये भी पढ़ें: एशिया कप ट्रॉफी विवाद में नया मोड़! BCCI ने ACC चीफ को भेजा मेल, मोहसिन नकवी की अब खैर नहीं
ऑस्ट्रेलिया के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने साल 2009 से 2022 के बीच 8 वनडे मुकाबलों में 58.62 की औसत के साथ 469 रन बनाए। इस दौरान वॉर्नर ने 2 शतक और 1 अर्धशतक जमाया। वॉर्नर यहां 45 चौके और 8 छक्के लगा चुके हैं।
एजेंसी इनपुट के साथ