शेन वॉर्न (फोटो-सोशल मीडिया)
Shane Warne Special: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025-26 का चौथा टेस्ट आज 26 दिसंबर से खेला जा रहा है। बॉक्सिंग डे टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम माना जाता है। 26 दिसंबर का दिन सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं वर्ल्ड क्रिकेट के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। दुनिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने 2006 में 26 दिसंबर के दिन ही इतिहास रच दिया था।
शेन वॉर्न ने 2006 में 26 दिसंबर को ही अपने टेस्ट करियर का 700वां विकेट पूरा किया था। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे। उनका 700वां विकेट कौन होगा और इस उपलब्धि को वह कैसे सेलिब्रेट करेंगे, इसे देखने के लिए मेलबर्न में क्रिकेट ग्राउंड में प्रशंसक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए थे।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 2006 में 26 दिसंबर से ही मेलबर्न में टेस्ट शुरू हुआ था। इस टेस्ट से पहले शेन वॉर्न 699 विकेट ले चुके थे। शेन वॉर्न ने एंड्रयू स्ट्रॉस का विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की। यह कारनामा उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर किया था। शेन वॉर्न ने इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज एंड्रयू स्ट्रॉस, जो 50 रन बनाकर खेल रहे थे, उन्हें बोल्ड कर अपना 700वां टेस्ट विकेट लिया। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज थे।
इस टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 99 रन से जीता था। पहली पारी में 5 विकेट लेने और 40 रन बनाने के साथ ही दूसरी पारी में 2 विकेट लेने वाले शेन वॉर्न को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
यह भी पढ़ें: नींद त्यागने के लिए हो जाइए तैयार, इतने बजे शुरू होगा बॉक्सिंग डे टेस्ट, यहाँ देखें पूरी डिटेल
शेन वॉर्न को क्रिकेट इतिहास का महानतम गेंदबाज माना जाता है। 1992 से 2005 के बीच वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट लिए। 12 अर्धशतक लगाते हुए 3,154 रन भी उन्होंने बनाए। इसके अलावा 194 वनडे में वॉर्न ने 293 विकेट लिए। वॉर्न ने 2007 में टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया था।
आईपीएल 2008 में शेन वॉर्न ने अपनी कप्तानी में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को चैंपियन बनाया। वॉर्न का आईपीएल सफर भी शानदार रहा था। वॉर्न के बाद कोई भी कप्तान राजस्थान को चैंपियन नहीं बना सका। 13 सितंबर 1969 को अपर फर्नट्री गली, ऑस्ट्रेलिया में जन्मे शेन वॉर्न का 52 साल की आयु में 4 मार्च 2022 को थाइलैंड में उनका निधन हो गया था।