कार्लोस अल्काराज (फोटो- IANS)
Cincinnati Open 2025: सिनसिनाटी ओपन में फिर से स्टार टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज का नाम गूंज रहा है। इसके पीछे का कारण उनका हमद मेडजेडोविक को हराना है। अल्काराज की हमद मेडजेडोविक के खिलाफ 50वीं जीत साबित हुई। हालांकि इस मुकाबले में हमद ने अल्काराज को कुछ चुनौतिया जरूर पेश की। लेकिन आखिर में अल्काराज मेडजेडोविक को 6-4, 6-4 से हराने में कामयाब रहे।
अल्काराज ने इस जीत के साथ ही लगातार 13वीं मास्टर्स 1000 जीत दर्ज की और एटीपी मास्टर्स 1000 इवेंट के चौथे दौर में प्रवेश किया। अल्काराज और मेडजेडोविक के बीच जब मैच की शुरुआत हुई तो कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन, कार्लोस ने मैच को धीरे-धीरे अपने पक्ष में किया। मेडजेडोविक ने 3-3 की बराबरी पर सर्विस की। सर्बिया के मेडजेडोविक ने तीन ब्रेक पॉइंट बचाए, लेकिन चौथे ब्रेक पॉइंट पर दबाव का असर दिखा। इसका फायदा कार्लोस को हुआ।
जीत के बाद अल्काराज ने मीडिया ये बात की। इस दौरान उन्होने विरोधी खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा कि “मुझे पता है वह वाकई एक ज़बरदस्त खिलाड़ी है। उसके शॉट्स को रिटर्न करना बेहद मुश्किल होता है। उसकी सर्विस भी जबरदस्त है। मुझे पता है कि उसे इधर-उधर ज्यादा दौड़ना पसंद नहीं है, इसलिए मेरी योजना उसे जितना हो सके उतना दौड़ाने की थी।”
अल्काराज का सामना चौथे दौर में लुका नार्डी से होगा, क्योंकि जैकब मेन्सिक के मैच के बीच में ही रिटायर होने के बाद इस इतालवी खिलाड़ी को फ्री पास मिल गया था। 22 वर्षीय अल्काराज अपने आठवें मास्टर्स 1000 खिताब की तलाश में हैं। इस बेजोड़ जीत के सिलसिले के दौरान वे मोंटे कार्लो और रोम पर कब्जा कर चुके हैं। साल के अंत में नंबर 1 की दौड़ में जैनिक सिनर पर 1,500 अंकों की बढ़त के साथ वह काफी आगे हैं।
ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज ने दिखाया दम! पाकिस्तान को दी वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार
सिनसिनाटी ओपन में जहां एक तरफ सभी खिलाड़ी गर्मी से परेशान हैं, परिस्थितियों से जूझ रहे हैं, और हार मान रहे हैं। वहीं, अल्काराज आराम से जीत दर्ज कर रहे हैं। कहीं न कहीं सिनसिनाटी ओपन को वे यूएस ओपन की तैयारी के तौर पर ले रहे हैं।
एजेंसी इनपुट के साथ